Jabalpur Lokayukta Action : मध्यप्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले हुए उजागर,जबलपुर और शिवपुरी में शिक्षकों के घर मिली करोड़ो की सम्पत्ति
- 40 साल की नौकरी में अपार संपत्ति
- घर और फार्म हाउस पर एक साथ कार्यवाही
- जांच के दौरान लग्जरी कर और दो बंगला
Jabalpur Lokayukta Action : मध्य प्रदेश के ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त ने बुधवार के दिन बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग जगह पर शिक्षकों के घर छापा मार कर करोड़ों की संपत्ति उजागर की है। जिसमें दोनों शिक्षकों के पास आए से अधिक संपत्ति मिली है।
पहली घटना सुबह 6:00 बजे शिवपुरी में एक शिक्षक के घर पर हुई थी। जहां पर ईओडब्ल्यू टीम ने सुबह कार्यवाही करते हुए आए से अधिक संपत्ति के दस्तावेज खगालेऔर शाम को उसे शिक्षक के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को 8 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति के दस्तावेजों का हिसाब मिला।
उसके बाद दूसरी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर के सुहागी स्थित शिक्षक के घर पर छापा मारा। जिसमे सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के घर पर कार्यवाही की गई। और इस कार्यवाही में 40 साल की नौकरी में शिक्षक के पास करोड़ों की संपत्ति मिली जानकारी के अनुसार।
40 साल की नौकरी में अपार संपत्ति
हरिशंकर दुबे सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा ग्राम में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जिसने की 40 साल की नौकरी में अकूत संपत्ति बना ली थी।जिसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी से की गई थी । शिकायत के बाद शिकायत के बाद आज डीएसपी दिलीप झरवाडे की टीम ने जैसे ही
शिक्षा के घर छापा मारा तो वहां सन्नाटा छा गया।61 वर्षीय हरिशंकर दुबे 1986 से शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं।इन्होंने अपनी पूरी नौकरी जबलपुर में ही की है लोकायुक्त पुलिस ने जांच के दौरान संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी जप्त किए हैं।
घर और फार्म हाउस पर एक साथ कार्यवाही
हम आपको बता दे की शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे शासकीय स्कूल बरखेड़ा में पदस्थ है। जैसे ही लोकायुक्त को शिकायत मिली हरिशंकर दुबे ने अपनी नौकरी के दौरान बड़ी काली कमाई एकत्रित कर ली थी।
लोकायुक्त ने एक साथ घर और फार्महाउस में छापा मारा है।छापेमारी के दौरान आय से 100% अधिक संपत्ति मिलने का अनुमान लगाया गया है।
जांच के दौरान लग्जरी कर और दो बंगला
डी एसपी दिलीप झरवाडे ने बताया है कि शिकायत मिली तो उसका परीक्षण किया गया जिसमें जांच सत्य पाई गई। जांच के दौरान सुहागी में दो मंजिला बंगाल और एक लग्जरी कर समिति जमीन के दस्तावेज जप्त किए गए हैं। शुरुआती जांच में अभी 100% अधिक अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया गया है अभी भी जांच जारी है और भी खुलासे होंगे
सहायक शिक्षक का रिटायरमेंट
सबसे खास बात यह है कि अगले साल सहायक शिक्षक का रिटायरमेंट होना था हरिशंकर दुबे जो जबलपुर के रहने वाले हैं।उन्होंने पूरी नौकरी जबलपुर शहर में ही की है लोकायुक्त पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। यह काली कमाई शिक्षक ने कैसे की है और कितनी संपत्ति कमाई है।