सोमवार को मिलेगा मध्य प्रदेश को एक और एयरपोर्ट की सौगात इस शहर से होगी चालू सुविधा

ब दतिया में हवाई अड्डा बन जाने से उत्तर प्रदेश के सरहदी क्षेत्र में रहने वाले भी दतिया से हवाई यात्रा कर सकते हैं

  • प्रदेश को नए एयरपोर्ट की सौगात
  • एमपी से लगे यूपी के ललितपुर
  • उत्तर प्रदेश के झांसी में हवाई अड्डा नहीं

Datia Airport :  मध्य प्रदेश को जल्दी एक और हवाई अड्डे की सौगात मिलने वाली है। आने वाली 24 फरवरी 2025 को राजधानी भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समेत का शुभारंभ करने आ रहे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन सोमवार को प्रदेश को नए एयरपोर्ट की सौगात देने वाले हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेगे

यह एयरपोर्ट दतिया में बनकर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल से ही एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि 184 एकड़ विकसित किया गया दतिया एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो गया है।

दतिया एयरपोर्ट 7.50 लाख से ज्यादा की आबादी को सेवा देगा और यह 184 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें दतिया के साथ-साथ मुरैना से पूरी और एमपी से लगे यूपी के ललितपुर और मऊरानीपुर के रहने वालों को भी इसका फायदा दिया जाएगा।यहां बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

सोमवार 24 फरवरी को शुभारंभ के बाद से ही दतिया हवाई अड्डे को आम यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।पहली फ्लाइट भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए वापस भोपाल के लिए उड़ान भरेगी।

पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से

एयरपोर्ट के डायरेक्टर साजिद हकीम के मुताबिक पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया में हवाई अड्डा शुरू होने वाला है।एमपी के दतिया जिले को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। दतिया हवाई अड्डे के रूप में उन्हें एक नया हवाई अड्डा मिलने वाला है।

यदि हम बात करें तो आसपास के राज्यों की तो उत्तर प्रदेश के झांसी में हवाई अड्डा नहीं है।लेकिन अब दतिया में हवाई अड्डा बन जाने से उत्तर प्रदेश के सरहदी क्षेत्र में रहने वाले भी दतिया से हवाई यात्रा कर सकते हैं।

नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारियों के हुए तबादले देख सूची

Related Articles