Husband Wife Fight : सड़क पर पति पत्नी का महाभारत,Viral Video ने मचाया तहलका
पति-पत्नी की भिड़ंत का वीडियो देख यूजर्स बोले – अब पूरे पुरुष समाज को डर लगने लगा है
- वीडियो में पति-पत्नी की जबरदस्त लड़ाई ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
- कुछ यूजर्स ने इसे मज़ाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ हैरान रह गए
- कमेंट सेक्शन में लोग जमकर दे रहे हैं रिएक्शन और मजेदार प्रतिक्रियाएं
Husband Wife Fight : पति-पत्नी में नोंक-झोंक होना तो आम बात है। वे अक्सर छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से लड़ाई या बहस करते ही रहते है।आज कल पति पत्नी के विडियो वायरल हो रहे है।कई बार पति-पत्नी के बीच बहस और झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर पति-पत्नी के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
एक-दूसरे के सिर के बाल खींचते हुए देखे
इंस्टाग्राम पर waah_chhindwara नाम के यूजर ने एक विडियो शेयर किया है। छोटे से वीडियो में दिख रहा है कि पति-पत्नी आपस में बीच सड़क पर ही लड़ाई कर रहे है। पत्नी दौड़ते हुए आती और पति से भिड़ जाती है। वो लड़ते-लड़ते एक-दूसरे को सड़क पर पटक रहे है।और पत्नी ने पति को हाथ पकड़ कर चारो तरफ घूम दिया है।फिर वहां भी एक-दूसरे के सिर के बाल खींचते दिखते हैं। दोनों एक दूसरे को मार रहे है एक दुसरे को दूर करने राजी नहीं है।
विडियो में देख रही कुछ हैरान बाते
असल में पति पत्नी के इस वायरल विडियो में अब तक हजार से भी अधिक लाइक मिल गए है।इसमें करीब 1781 लाइक मिल गए है।पति बेहद नशे में है और पत्नी उसे खींच रही है।और पति है को इतने नशे में है की उठने को तैयार ही नहीं है। ऐसी हरकत देखकर लोग हैरान हो रहे है और काफी हस रहे है।कुछ यूजर्स ने तो कमेंट भी किए है।जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे। देखे पूरा विडियो
यूजर की कुछ कॉमेंट
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए कहा है की इतिहास गवाह है की विडियो बनाने वाले ने पति पत्नी की मदद नहीं की।दूसरे यूजर ने लिखा है की पूरे पुरुष समाज में डर का माहोल बना हुआ है। छिंदवाड़ा जिले की महिला ने तो कमाल ही कर दिया।तीसरे यूजर ने लिखा है की जब हर छेत्र में लड़कियां आगे बढ रही है तो इस जगह भी तो आगे बढ़ाना चाहिए।और चौथे यूजर ने लिखा है की जितना गुस्सा उतना प्यार ऐसी ही होती है भारतीय नारी।
यह भी पढ़ें:-रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ पकड़ाया, लोकायुक्त ने किया बड़ा खुलासा