Gold-Silver Price Today: दिल्ली में बीजेपी जीतते ही हो गई सोने चांदी में बड़ी गिरावट देखे आज सोने चांदी की चाल

Gold-Silver Price Today: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों में यह बदलाव रोजाना होते रहेगा।

ज्वेलरी में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है या सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध रहता है लेकिन इसमें मिलावट करके 90% शुद्ध सोने को ही बारिश कैरेट सोना बात करके भेजा जाता है इसीलिए जब भी आप जेवर को खरीदने हैं तो एक बार उसका हॉलमार्क जरूर चेक कर लेना चाहिए ।

पिछले कुछ समय से सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है इसी बीच में शुक्रवार को सोने की कीमत है 84522 रुपए के पिछले बंद लेवल के मुकाबले 84699 रुपए पर आ गई है।

यह भी पढिए:-MP Excise Constable Recuirment 2025 : 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका,आबकारी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,आज ही करें आवेदन

वहीं चांदी की कीमत 95142 रुपए प्रति किलो के पिछले बंद के मुकाबले 95391 रुपए प्रति किलो हो गई । दिनभर जैसे-जैसे सोने में बदलाव होगी वैसे-वैसे आपके यहां कीमतें दी जाएगी।

सोने चांदी के भाव कुछ इस प्रकार

  • 999 शुद्धता वाले सोने की कीमतों की बात की जाए तो यहां 84699 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत आज 84360 रुपए पर कारोबार कर रही है।
  • 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77584 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
  • 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत है आज 63524 पर कारोबार करते देखी जा रही है।
  • 585 शुद्धता वाले सोना आज 49549 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • 999 वाली चांदी की कीमत 95391 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।

क्या होता है सोने का हॉलमार्क

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि जेवर बनाने में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है यह सोना 91.6 फ़ीसदी शुद्ध रहता है लेकिन इसमें मिलावट करके 90 फिसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बात करके जेवर बेच दिए जाते हैं ।

इसीलिए जब भी जेवर खरीदे तो एक बार उसकी हॉलमार्क का जरूर चेक कर ले यदि सोने की हॉलमार्क 375 है तो यह सोना 37.5 फ़ीसदी शुद्ध सोना होता है यदि हॉलमार्क 585 है तो यहां सोना 58.0 होता रहता है।

वैश्विक स्तर पर स्थिर सोने की मांग

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्ष 2024 में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग स्थिर रही जो की एक प्रतिशत बढ़कर के 4974 टन हो गई उच्च कीमतों कमजोर आर्थिक वृद्धि और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आभूषणों की मांग में गिरा बताइए।

लेकिन केंद्रीय बैंकों में लगातार तीसरे वर्ष तेजी से सोना खरीदा और कल 1044.6 टन की खरीददारी भी की।

इंदौर में सोने चांदी के कीमतों में तेजी

आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना ₹1500 और चांदी ₹900 की तेजी के साथ में कारोबार कर रही है सोना 85600 और चांदी 95000 प्रति किलो तथा चांदी का सिक्का ₹1100 प्रति नग पर पहुंच गया।

जानिए सोने का हॉलमार्क

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क उनका अलग रहता है 24 काह पर 999 23 काह पर 958 व 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 तथा 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है जिससे सोने की शुद्धता में कोई भी शक नहीं रहता।

यह भी पढिए:-Ladli Behna Yojana February Kist : आज 1.27 लाडली बहनों को मिलेगे 1553 करोड़ रूपए,सीएम इस जगह से भेजेंगे किस्त

Related Articles