Cyber Thugs: टेलीग्राम के जरिए ठगों से संपर्क गांवों में भी बना दिए थे एजेंट सैफ अली को भी कर चुकी गिरफ्तार
Cyber Thugs: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां साइबर ठगों की फिर एक नई चाल लोगों को ठगी का शिकार कर रही है जी हां बताया जा रहा है कि एक करोड़ 43 लख रुपए की साइबर ठगी होगी ।
मामले में पुलिस पूर्व के अकाउंट की खरीद फरोक था करने वाले इंदौर के नाजिम अंसारी और सैफ अली को गिरफ्तार भी कर चुकी है यह साइबर ठाकुर को बेचने वाले अकाउंट में आरोपित को भोपाल साइबर महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढिए:-EPFO Aadhaar Last Date: फरवरी के कुछ ही दिन बचे कर्मचारी निपट ले यह काम वरना नहीं मिलेगा ELI स्कीम का फायदा
बताया जा रहा है की मुख्य आरोपित टेलीग्राम के द्वारा साइबर ठाकुर से संपर्क में आया था जिसमें खातों की खरीद फरोख्त के लिए घर गांव में एजेंट भी बना लिए थे और यह एजेंट लोगों के अकाउंट खरीदते थे और फिर उनका मुख्य आरोपितों को ₹20000 में बेच दिए जाते थे ।
आगे यही अकाउंट आरोपित विदेश में बैठे साइबर ठाकुर को ₹50000 में भेज दिया जाता था भोपाल में पिछले दिनों से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ 45 लख रुपए की ठगी हो गई ।
जिसमें इन अकाउंट से ठगी के रुपए का लेनदेन हुआ था और उसके बाद में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया।
1 साल से कर रहा अकाउंट की खरीद फरोख्त
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि एसआई देवेंद्र साहू ने यहां बताया है कि यहां 36 वर्षीय पिंटू सुरेश नागपुर स्थित महाजन लेआउट फूड उत्केश्वर हुड के ईश्वर में रहता है।
बताया जा रहा है कि यह लगभग 1 साल पहले हुआ टेलीग्राम के द्वारा साइबर अटैक ओके संपर्क में आया था उसे मोटी रकम में अकाउंट बेचने का ऑफर मिला तो पिंटू ने अपने जान पहचान के लोगों को बैंक का खाता खरीदने का लालच देना शुरू कर दिया।
उसका परिचित 33 वर्षीय था थॉमस गणेश शर्मा के पिंटू के लालच में आ गया उसने पांच लोगों के बैंक अकाउंट को ₹20000 में पिंटू को बेचती है इसे पिंटू ने दूसरे देश में बैठे साइबर ठगों को बेच पुलिस को यह आशंका है।
थॉमस जैसे पिंटू के अन्य का कई गांव में एजेंट है लेकिन फिलहाल उन दोनों की गिरफ्तारी हो गई।
लिंक पर क्लिक करवा कर पकड़ा आरोपी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि आरोपित पिंटू पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करता था व्हाट्सएप पर भी वह इंग्लैंड का मोबाइल नंबर चलाता था।
जिसके चलते पुलिस को उसके पेट तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था एसआई देवेंद्र साहू ने बताया है कि पहले थॉमसन से संपर्क किया गया।
जब उसके घर परिवार में पिंटू नहीं मिला तो उसको एक लिंक पर क्लिक करने का सजा दिया जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन पता चली और आरोपित को गिरफ्तार किया जा सकता है।
यह भी पढिए:-Post Office NSC Scheme : सिर्फ 1000 रुपए निवेश करके,मिलेगा 5 साल बाद लाखों का रिटर्न, होंगे मालामाल