Combing patrol : के दौरान महज 6 घंटे में 22 स्थाई, 58 गिरफ्तारी वारंटी एवं 103 नोटिस को किया गया तामील
जिले के समस्त थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई।

- 46 गुडें/निगरानी वदमाश, 27 जेल से रिहा हुये अपराधियों को किया गया चैक।
- 81 व्यक्तियों पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
- पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीओपी सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने की कॉम्बिंग गश्त।
Combing patrol : आगामी त्यौहार होली एवं ईद के दौरान शांति, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका, अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया, समस्त अनुभागों के एसडीओपी द्वारा सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र के बल को टीम वर्क में कार्य करने तथा संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु ब्रीफ कर टीम बनाकर क्षेत्रों में रवाना किया गया, ।
जिले के समस्त थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे। रात्रि 11:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई।
केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 22 स्थाई वारंट एवं 58 गिरफ्तारी वारंट गिरफ्तार किए गए एवं 103 नोटिस को किया गया तामील । गश्त के दौरान सभी थाना क्षेत्रों के 46 गुडें/निगरानी वदमाश, 27 जेल से रिहा हुये अपराधियों को किया गया चैक साथ ही 81 व्यक्तियों पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी निकले गश्त पर – कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले की पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका, अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, समस्त एसडीओपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विगत विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक स्थानों, संवेदनशील क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण किया गया। निर्देश दिये गये है। इस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया द्वारा भी विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
कांबिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य
फरार स्थाई, गिरफ्तारी, ज़मानतीय वारंटो की धरपकड़ एवं सर्चिंग हेतु पुलिस का एक अहम एवं विशेष अभियान होता है जो की मुख्य रूप से रात्रि में ही चलाया जाता है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई, गिरफ्तारी, जमानती वारंटी की धरपकड़, गुंडे बदमाशों की चेकिंग, निगरानी बदमाशों की चेकिंग इत्यादि उद्देश्य शामिल होते है।
उक्त अभियान से निश्चित रूप से अपराधियों में पुलिस और कानून का खौप बढ़ेगा। साथ ही शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। अपराधों पर नियंत्रण बना रहेगा। शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं।
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये नरसिंहपुर पुलिस का ‘‘काम्बिंग गस्त’’ अभियान