रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ पकड़ाया, लोकायुक्त ने किया बड़ा खुलासा
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रिश्वतखोरी के मामले में एक बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
- रिश्वतखोरी की रोकथाम के लिए लोकायुक्त की त्वरित कार्रवाई।
- 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ पकड़ने की घटना।
- मध्यप्रदेश में सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार को लेकर कड़ी नजर।
Katni Bribery : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। आये दिन ऐसी घटनाएँ सामने आती हैं, जो सरकारी तंत्र की साख पर सवाल उठाती हैं। हाल ही में कटनी जिले से एक और ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें एक बाबू को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
ये घटना तब सामने आई, जब शासकीय आईटीआई में कार्यरत प्रशिक्षण अधिकारी आनंद चौधरी ने जबलपुर लोकायुक्त से एक शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार, आईटीआई में बाबू के पद पर कार्यरत संदीप बर्मन ने अपने वेतन वृद्धि के एरियर का भुगतान करने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। यह रकम करीब 8.5 लाख रुपए के एरियर का हिस्सा थी।
शिकायत मिलने के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिनांक 4 मार्च को आरोपी बाबू को शासकीय कार्यालय में 5000/- रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)बी, 13(2) के तहत कार्यवाही की है। ट्रैप टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं लोकायुक्त टीम शामिल थी।
Viral Video : नशे में धुत युवक-युवतियों की लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप