सर्दियों में शुष्क त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय 

WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों में शुष्क त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय। सर्दियों में त्वचा का रूखा या ड्राई होना एक आम समस्या है।और यह समस्या ठंडी में हमारी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन करने से होती है। जिससे हमारी त्वचा में खुजली होती है और जिसकी स्किन सेंसिटिव होती है उसकी त्वचा पर लालपन आ जाता है। ठंड के मौसम में हवा में नमी बेहद कम होती है और यही शुष्क हवा हमारी त्वचा से भी नमी चली जाती है। इसलिए सर्दियों में हमें अपने स्किन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ जाती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप ड्राई स्किन की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

ठंडी में गुनगुने पानी से नहाये (take bath with lukewarm water in winter)

ठंडी में गरम पानी से नहाने से बॉडी में DEHYDRATION (शरीर में पानी की कमी होना है) होना शुरू हो जाता है। जिससे त्वचा में रूखापन आ जाता है और शरीर में लालपन और खुजली उत्पन्न हो जाती है और DEAD SKIN बाहर आ जाती है। इसलिए कोशिश करे की ठंडी में गुनगुने पानी से नहाये इससे यह होगा की आपकी बॉडी HYDRATE( पानी की पूर्ति ) होने लग जाएगी और स्किन में MOISTURIZATION शुरू हो जायेगा जिससे त्वचा रूखी नहीं होगी।

यह भी पढ़े: Home Loan 2024 सबसे सस्ता पर्सनल लोन SBI, PNB बैंक से मिलेगा साथ ही इतनी EMI भी बनेंगी

Milk cream for cracked and dry skin 

Telegram Group Join Now

फटी त्वचा को ठीक करने के लिए दूध की मलाई एक बेहतर विकल्प है। रात में सोने से पहले चेहरे पर मलाई लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और मलाई त्वचा पर एक लेयर तैयार कर देती है, जो इसे फटने से बचाती है। साथ ही त्वचा फटने से होने वाली जलन भी मलाई लगाने से शांत हो सकती है।

apply coconut oil

नहाने से एक घंटे पहले त्वचा पर नारियल तेल लगाकर थोड़ी देर मालिश करें और बाद में नहा लें, त्वचा रूखी नहीं होगी। आप चाहें तो नहाने के बाद भी इसे लगा सकते हैं।

Eat seasonal vegetables and fruits

पालक, टमाटर, गोभी, पपीता, अंगूर, संतरा आदि मौसमी सब्जी और फलों का सेवन करें। विटामिन सी से भरपूर फीड्स स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: मार्केट में लॉन्च होने जा रहा Nokia का 5G smartphone,शानदार कैमरा कॉलिटी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Apply petroleum jelly on lips

सर्दियों में होठों के फटने की शिकायत भी बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए दिन में दो से तीन बाद होठों पर पेट्रोलियम जेली या कोई लिप बाम लगाएं। रात को सोते वक़्त होठों की नमी बरक़रार रखने के लिए घी या दूध की मलाई लगाएं।

Drink lots of water in cold weather

ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग कम पानी पीते हैं। इससे स्किन पर असर होता है और वो ड्राई होने लगती है। इसलिए पानी पीना कम न करें बल्कि दिन में आठ से दस गिलास पानी पिएं। सर्दियों में गुनगुना पानी पीना फायदेमंद हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment