MP Crime News : पुलिस ने दबोचा 2 नबालिको को, कार में मिला यह सामान,देखकर कर होश उड़ गए पुलिस के

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार  घटना रात करीब 11 बजे की है। कनाड़िया बायपास पर संपत पेट्रोल पंप के पास युवक-युवती कार में झगड़ा कर रहे थे।

  • एमडी ड्रग के साथ पैडलर को पकड़ा
  • युवती को समझाकर भेजा गया
  • मोबाइल लूटने वाले नाबालिग गिरफ्तार

MP Crime News : कनाड़िया पुलिस ने सोमवार रात संभ्रांत परिवार के युवक-युवती को झगड़ा करते हुए पकड़ा है।कार की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग मिला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के द्वारा कार्रवाई की है। आरोपित गोवा में बड़ी शराब कंपनी में नौकरी करता है।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार  घटना रात करीब 11 बजे की है। कनाड़िया बायपास पर संपत पेट्रोल पंप के पास युवक-युवती कार में झगड़ा कर रहे थे। डायल-100 की टीम जैसे ही पहुंची तो पुलिसकर्मियों से भी बह लड़ाई करने लगे।टीआई सहर्ष यादव ने एसआई सुरेंद्रसिंह को मौके पर भेजा।

एमडी ड्रग के साथ पैडलर को पकड़ा

अपराध शाखा ने सोमवार रात बटालियन के सामने से एमडी ड्रग के साथ पैडलर को पकड़ा है। 15 ग्राम एमडी आरोपित से  मिली है। डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार  आरोपित लियाकत खान है। डीसीपी के अनुसार आरोपित मजदूरी करता है और नशे का सेवन भी करता है।

इसके साथ ही अपराध शाखा ने आरोपित वाजिद अंसारी और सद्दाम शेख दोनों निवासी आजाद नगर को 13 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ा गया है। पुलिस की माने तो  आरोपितों को चिमनबाग स्थित खाली मैदान से पकड़ा गया है। इसके पहले दोनों से जुड़े राजिक खान निवासी जूना रिसाला को 11 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा था।

Crime News (1)
Crime News (1)

युवती को समझाकर भेजा गया

कार की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग मिली है  जिसे देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह  गए। टीआई के अनुसार  आरोपित रोहित अविनाश संकत निवासी शुभ-लाभ द्वारका निपानिया है। युवती का नाम मुस्कान निवासी बिचौली मर्दाना है। युवती को समझाकर भेज  दिया गया। रोहित मादक पदार्थ का सेवन करता है।

मोबाइल लूटने वाले नाबालिग गिरफ्तार

पलासिया पुलिस ने लूट करने वाले दो आरोपितों को पकड़ लिया है। आरोपितों ने महिला से पर्स और मोबाइल छीना था। एसीपी तुषारसिंह के अनुसार सोमवार दोपहर लालाराम नगर निवासी मालती दुबे के साथ घटना हुई थी।

बाइक सवार दो बदमाश उनका पर्स छीनकर ले गए थे। पर्स में घर की चाबियां, कागज और मोबाइल फोन रखा हुआ था।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिगों को पकड़ लिया है। आरोपित वारदात कर उज्जैन भाग गए थे।

यह भी पढ़ें:-Lokayouct Ection : मध्यप्रदेश पुलिस ने 5000 और 2000 में अपना ईमान बेच रहे हवलदार और पटवारी को पकड़ा

 

 

Related Articles