CBSE Class 10 Maths Exam Question Paper : दसवीं मैथ्स का पेपर देने के बाद स्टूडेंट क्या बोले,जानिए कैसा था पेपर

छात्रों ने बताया है कि पेपर बेहद कठिन नहीं आया था और कई सवालों को हल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है परीक्षा के बाद छात्रा ने अपनी परेशानियों और अनुभवों को साझा किया है

  • CBSE कक्षा 10 गणित परीक्षा 2025 मुख्य बातें
  • विशेष रूप से कुछ नए प्रकार के सवाल पूछे गए
  • पेपर को लेकर कुछ छात्रों का कहना है कि
  • पेपर आसान तो था लेकिन कुछ प्रश्न घुमाकर पूछे

CBSE Class 10 Maths Exam Question Paper : पिछले कुछ दिनों से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 चल रही है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होगी 10 मार्च को दसवीं के छात्रों के लिए गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी। छात्रों और शिक्षकों के मुताबिक प्रश्न पत्र काफी लंबा आया था।

आज दसवीं क्लास का गणित का पेपर था छात्रों ने बताया है कि पेपर बेहद कठिन नहीं आया था और कई सवालों को हल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है परीक्षा के बाद छात्रा ने अपनी परेशानियों और अनुभवों को साझा किया है कुछ स्टूडेंट्स ने मैथ्स के पेपर के बारे में कुछ बातें कही है जानिए ।

CBSE कक्षा 10 गणित परीक्षा 2025 मुख्य बातें

  • बोर्ड: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
  • विषय: गणित (स्टैंडर्ड) विषय कोड 041, गणित (बेसिक) विषय कोड 241
  • परीक्षा तिथि: 10 मार्च 2025
  • परीक्षा समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
  • कठिनाई स्तर: मध्यम
  • कुल अंक: 100 (सिद्धांत 80 और आंतरिक मूल्यांकन 20)

विशेष रूप से कुछ नए प्रकार के सवाल पूछे गए

मैथ्स के पेपर में छात्रों को लंबे समय और गणनात्मक सवालों का सामना करना पड़ा है। कई छात्रों ने कहा है कि कुछ सवालों को समय के भीतर हल करना बहुत ही मुश्किल था। और पेपर में विशेष रूप से कुछ नए प्रकार के सवाल पूछे गए थे। जिनकी तैयारी उन्होंने सही तरीके से नहीं की थी। जिस वजह से उन्हें कई सवालों को हल करने के लिए काफी लंबा समय तय करना पड़ा।

सीबीएसई कक्षा दसवीं गणित परीक्षा 2025

सीबीएसई कक्षा दसवीं गणित परीक्षा में कुल 38 प्रश्न आए थे। जिन में बहुविकल्पीय प्रश्न,अति लघु उत्तरीय ,लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय और केस स्टडी आधारित प्रश्न शामिल किए गए थे। इनमें धारा ए यदि  बहुविकल्पीय प्रश्न आसान रहे ।इसके साथ ही धारा D में सरफेस एरिया के तीन प्रश्न आए जिसे छात्रों को काफी परेशानी हुई है।

CBSE Class 10 Maths Exam Question Paper
CBSE Class 10 Maths Exam Question Paper

पेपर को लेकर कुछ छात्रों का कहना है कि

कहां है कि पेपर बहुत ही कठिन था कुछ सवालों को समझने में काफी वक्त लगा और इसी के साथ समय चला गया उम्मीद यही थी। कि इस बार थोड़ा आसान पेपर आएगा।लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि पेपर में सवाल पहले से ज्यादा मुश्किल थे।जिससे उन छात्रों को भी दिक्कत हुई है। पेपर अच्छा था आसान तो था।लेकिन जितना उन्होंने सोचा था उतना आसान नहीं था। इस बार पेपर हर करते समय काफी लंबा था।ऐसे करे download pdf file

CBSE Class 10 Maths Exam Question Paper
CBSE Class 10 Maths Exam Question Paper

सॉल्व करने पर काफी समय लगा

दीपांकर जो की कक्षा दसवीं का पेपर  दे आए थे उन्होंने हमसे बात करते हुए कहा है कि आज का पेपर अच्छा आया था। लेकिन कुछ क्वेश्चन ऐसे थे जो कठिन आए थे। और उन्हें सॉल्व करने पर काफी समय लगा इतना ही नहीं बच्चों ने आगे यही भी कहा है कि क्वेश्चन इस तरह घूम कर पूछे गए थे।कि केस स्टडी भी काफी लंबी थी। जिसके कारण काफी समय जय हुआ है। और हम पेपर अच्छे से सॉल्व नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें:-BSNL Recharge Plan : प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज को पीटते हुए बीएसएनएल ने लॉन्च किया होली पर अपना धमाकेदार प्लान

Related Articles