UP News : क्या गजब का प्यार है जानकर आँखों मे आंसू आ जायेगे आपके पढ़िए पूरी कहानी

यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है यह खबर सुन काफी हैरान हुए हैं।क्योंकि अब पति ने अपनी ही पत्नी की प्रेमी से शादी कर दी।

  • शादी के आठ सालों के दौरान
  • पति काम के लिए जाता घर से बाहर
  • पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया

UP News : उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर शेख मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के शादी उसके प्रेमी से ही कर दी पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनाई और उसके बाद एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी बताया जा रहा है। कि महिला के दो बच्चे भी हैं जिसको आप पहले पति ने अपने पास ही रखने का फैसला लिया है। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है यह खबर सुन काफी हैरान हुए हैं।क्योंकि अब पति ने अपनी ही पत्नी की प्रेमी से शादी कर दी।

शादी के आठ सालों के दौरान

धनघटा थाना क्षेत्र के कतर जोत गांव के बबलू पुत्र कल्लू की शादी साल 2017 में हुई थी। गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलन चक गांव निवासी टोली राम की बहु राधिका के साथ उनकी शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी बहुत ही खुश रहते और अपना जीवन यापन बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे थे। शादी के 8 सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हो गए बड़ा बच्चा 7 साल का आर्यन और छोटी बच्ची 2 साल की बेटी शिवानी है। बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर ही रहता था।इस बीच यह कांड हो गया।

पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया

बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए हमेशा घर से बाहर ही रहता था। दोनों की जिंदगी में हम पढ़ाओ तब आ गया जब बबलू के घर से बाहर रहने के दौरान उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही एक युवक विकास पुत्र अच्छे लाल से प्रेम प्रसंग चलने लगा देखते ही देखते उन दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार हो गया।

इसकी जानकारी होने पर बबलू ने अपनी पत्नी को साथ लेकर धनघटा तहसील में पहुंचकर शपथ पत्र बनवेट हुए पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया और उन दोनों की शादी कर दी उसके बाद दोनों पक्ष  स्थित दानी नाथ शिव मंदिर पर पहुंचकर शादी के बंधन में बढ़ गए।और दोनों बच्चों को बबलू ने अपने पास ही रख लिया।

ये भी पढ़े:-love story : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए आशिक की धुनाई, फिर हुई दोनों की शादी

Related Articles