Redmi Note सीरीज का अब तक का सबसे धमाकेदार फोन,9 दिसंबर 2024 से खरीद ले
रेडमी कंपनी redmi note 14 की सीरीज के तहत Redmi Note 14 5G,Redmi Note 14 Pro और Redmi 14 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
Redmi Note 14 Series:रेडमी की कम्पनी जल्द ही रेडमी नोट 40 सीरीज जारी करने वाली है रेडमी की 40 सीरीज 9 दिसंबर 2024 को भारत में लाई जाएगी। रेडमी की कंपनी को काफी पसंद किया जाता है ।इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही लाजवाब रखी जाती है हम आपको रेडमी की न्यू सीरीज की जानकारी देते हैं।
रेडमी कंपनी redmi note 14 की सीरीज के तहत Redmi Note 14 5G,Redmi Note 14 Pro और Redmi 14 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।बताया जा रहा है की चाइना में ये तीनों फोन लॉन्च किए जा चुके है। ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई है।यह 2 कॉलर आप्शन में देखने को मिलेंगे।
Display
Redmi Note 14 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की साइज को 6.67 इंच रखा गया है।इसकी स्क्रीन को फुल एचडी प्लस और अमोलेड डिस्पले बनाया गया है।इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC देखने को मिलेगी।इस फोन को शानदार बनाया गया है।इस फोन को प्रिमियम लुक भी दिया गया है।
इस फोन के रिफेंस रेट की बात करे तो 120HZ देखने को मिलेगा।2100 नट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ गौरेला ग्लास सपोर्ट भी मिलेगा।यह फोन वाटरफ्रू रहेगा।इसके धूल और पानी से बचने के लिए IP 68 रेटिंग दी जा रही है।
Camera
Redmi Note 14 5G के कैमरे को बहुत शानदार बनाया गया है।इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT-600 देखने को मिलेगा।इसमें 2MP का फ्रंट कैमरा और 16MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा।इस फोन में प्राइवेसी ऑप्शन में AI असिस्टेंट AiMi शामिल किया गया है। बायब्रेट डिस्प्ले का ऑप्शन भी दिया गया है।
Bettery
Redmi Note 14 5G में बैटरी 5110 mah की लंबी बैटरी लगाई जाएगी।इसके साथ ही सुपरफास्ट चार्जर 45W का दिया जाएगा।पावरफुल लंबी बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस फोन को अलग अलग मैमोरी के साथ लांच किया जाएगा। इसमें 6GB और 128GB इंटरनल मैमोरी होगी। 8GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी दी जाएगी। और 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी दी जाएगी।
Price
इस फोन को मैमोरी के आधार पर अलग अलग प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा।जैसे 6/128 जीबी के लिए प्राइस 21,999 रुपए होगी।इसके साथ ही 8/128 GB के लिए 22,999 रुपए होगी।और 8/256 GB के लिए 24,999 रखी गई है। कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देगी।
मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब तांडव मीडिया में समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।