एमपी की इस विद्युत परियोजना ने रचा इतिहास…. बना दिया नया रिकार्ड

खंडवा की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Singaji Thermal Power Project) की 600 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट से बना रही है सतत 2525 मेगावाट बिजली

Khandwa News: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बढ़ती बिजली की डिमांड से आब थर्मल पावर भी सतत काम कर रहे है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के खंडवा जिले में स्थित सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की सिंगाजी ताप परियोजना में 600 मेगावाट क्षमता की 2 यूनिट सतत 2525 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है।

पहले भी परियोजना में 150 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बना चुकी है लेकिन अभी 45 डिग्री सेल्सियस में लगातार 2525 मेगावाट बिजली बनाने का काम कर रही है। खंडवा जिले में स्थापित सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Singaji Thermal Power Project ) की यह यूनिट 1 फरवरी 2014 को शुरू हुई थी। विद्युत ताप परियोजना में कोयले की अत्यधधिक कमी के बावजूद निर्बाध रूप से अनवरत विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त ने पकड़ा

सिंगाजी विद्युत ताप परियोजना में प्रतिदिन 32 हजार एमटी कोयला की खपत है। अधिकारियों का दावा है कि इतनी ही मात्रा में प्रतिदिन कोयला का परिवहन किया जा रहा है। थर्मल पावर के अधिकारी बताते है कि 1.36 लाख मीट्रिक टन कोयला स्टाक में रखा हुआ है

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (Singaji Thermal Power Project ) की इकाई ने 2 सौ दिन लगातार उत्पादन किया था। आपको बता दे की इससे पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 11 ने 2 सौ दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड दर्ज किया था।

बता दें कि निमाड़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है ऐसे में परियोजना से रिकॉर्ड उत्पादन न केवल कर्मचारियों की मेहनत का कमाल है बल्कि प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति का सशक्त माध्यम बना हुआ है

संत की साधना पर मध्य प्रदेश सरकार की शोध! कैसे 3 साल से निराहार रह जिंदा हैं संत दादा गुरु,खबर सुर्खियों में

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment