50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त ने पकड़ा

वन विभाग के ऑफिस में ही रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त (Lokayukta Polic Jabalpur) की टीम ने पकड़ा

Narsinghpur News नरसिंहपुर जिले में आज वन विभाग में उसे समय हड़कंप मच गया जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते रखे हाथों पड़ा है इन दोनों पर लोकायुक्त जबलपुर टीम ने कार्यवाही की है कार्यवाही जारी है

जानकारी के अनुसार गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को ₹50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर (Lokayukta Polic Jabalpur ) में गिरफ्तार किया है

यह भी पढिये……….संत की साधना पर मध्य प्रदेश सरकार की शोध! कैसे 3 साल से निराहार रह जिंदा हैं संत दादा गुरु,खबर सुर्खियों में

ये था मामला

जानकारी के अनुसार फरियादी योगेंद्र पटेल जो की टिंबर मर्चेंट का काम करते हैं कुछ दिन पहले गोटेगांव वन विभाग की टीम ने सतकटा लकड़ी लकड़ी से भरा हुआ ट्रक पर वन विभाग गोटेगांव के टीम ने कार्यवाही की थी और उक्त कार्रवाई में ट्रक को जप्त कर लिया गया था

जिसे बाद में छोड़ने और काम जुर्माना लगाने के आवाज में रेंजर और डिप्टी रेंजर ने फरियादी से 50 हजार रूपये की मांग की थी जिस पर आज लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों अधिकारियों को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है आगे की कार्यवाही करने के लिए लोकायुक्त की टीम इन दोनों को गोटेगांव के रेस्ट हाउस में ले गई है

यह भी पढिये……….तलाकशुदा महिलाओं का दिल दहला देने वाला बाजार,औरत करती ये काम

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now

Leave a Comment