40 लाख की 140 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आपरेशन प्रहार Operation Prahar के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को सफलता

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार थानों में माननीय न्यायालयों से प्राप्त गिरफ्तारी व स्थाई गिरफ्तारी वारंटों की तामीली एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अभिजीत कुमार रंजन द्वारा उक्त चलाए जा रहे अभियान Operation Prahar के तहत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर अधिक से अधिक वारंटियों की पतासाजी कर उनके तामीली सुनिश्चित करनें हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।

फरार वारंटियों कर तलाश के दौरान अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड की गयी

Operation Prahar जिले में फरार वारंटियों की पतासाजी कर वारंट की तामीली हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करेली पुलिस की गठित की दो अलग.अलग टीम बनाकर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गौरझामर, सागर जाने रवाना किया गया था। वारंटियों की तलाश पतासाजी उपरांत दोनों टीम एक साथ करेली लौटते समय रास्ते में एक महिन्द्रा वेरिटो कार क्रमाक- एमपी 15 सीए 5872 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे

यह भी पढिये …………..Mppeb:पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें डायरेक्ट लिंक

यात्री प्रतीक्षालय के पास बैहर तिराहा एन.एच.- 44, करेली में संदिग्ध अवस्था दिखी संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उनसे पूछताछ करने पर कार चालक की सीट में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा तीनों की घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं कार की तलाशी ली जाने पर कार की पीछे वाली सीट के ऊपर एक नीले रंग का चैन वाला पर्स रखा मिला

यह भी पढिये …………लाडली बहना योजना में इन दस्तावेजों की नहीं है आवश्यकता, इस तारीख से भरे जाएंगे योजना के फॉर्म

जिसे खोलकर देखने पर पर्स के अन्दर एक पॉलिथिन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखी मिली मौके पर विधि अनुरूप संपूर्ण कार्यवाही संपादित कर आरोपीगण- 1-धर्मेन्द्र कुमार पाठक पिता रामनाथ पाठक उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं. 07 लक्ष्मी बाई वार्ड तेन्दूखेड़ा थाना तेन्दूखेड़ा, 2- किशोरी गोंड़ पिता जगत सिंह गोंड़ उम्र 26 साल निवासी बैरसला थाना महाराजपुर जिला सागर

यह भी पढिये ………….आपकी बालिका को भी मिल सकता है मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ जाने कैसे

3- मुकेश गोस्वामी पिता रज्जन गोस्वामी उम्र 36 साल निवासी खमरिया थाना महाराजपुर जिला सागर के संयुक्त कब्जा से कुल 140 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 40 लाख रुपये है, Operation Prahar एक सफेद रंग की महिन्द्रा वेरिटो कार क्रमांक एमपी 15 सीए 5872 को विधिवत जप्तकर आरोपीगण को अपराध धारा  8/21(सी) एन.डी.पी.एस.एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

आरोपियों से जप्त अवैध स्मैक प्राप्त करने का मूल श्रोत एवं जिले अवैध मादक पदार्थ में लिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु की जा रही है कार्यवाही

Operation Prahar  थाना करेली अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पकड़े गये आरोपियों से जप्ती मादक पदार्थ की मात्रा को दृष्टीगत रखते हुए आरोपियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछतांछ कर आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ प्राप्त करने के मूल श्रोत व जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य अपराधियों की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन द्वारा निर्देश दिए गए है, Operation Prahar जिसके संबंध में गहनता से कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढिये ……Download लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म ,यहा करे जमा,10 तारीख तक उनके बैंक खाते में ₹1000 मिलेंगे

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment