अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त 03 आरोपियों से 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो गांजा पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now

Operation Prahaar : 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,व एक स्विट डिजायर कार जप्त की गई

 

Narsinghpur Police News :नरसिहपुर पुलिस अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना स्टेशनगंज को बड़ी सफलता अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,व एक स्विट डिजायर कार जप्त की गई ।

जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं अन्य अपाराधिक बतिविधियों पर पूर्णत  प्रतिबंध लगाने तथा गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णत नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री सुधीर सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक, जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं  पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में “Operation Prahaar “ चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है ।

Telegram Group Join Now

अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु मुखबिर सक्रीय किये गये है मुखबिर

Narsinghpur Police News थाना स्टेशगंज में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि मुंगवानी तरफ से एक सिल्वर रंग की कार से कुछ लोग अवैध रूप से गांजा ले नरसिंहपुर की ओर आ रहे है जो अपने पास बड़ी मात्रा गांजा रखे हुये है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार स्विट कार  दादा महाराज के पास हाईवे पर घेराबंदी की गयी

जिसके परिणाम स्वरूप क्र.DL13CA2160 दादा महाराज ओवर ब्रिज से आते दिखी कार का ड्रायवर पुलिस को देखकर कार लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे शासकीय वाहन (थाना मोबाईल) आगे कर दादा महाराज ढ़ाबा के पास रोका गया।

Narsinghpur Police News

कार चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सर्वेश कुमार पिता लक्ष्मण जाटव उम्र 28 साल निवासी रानीखेड़ा जिला हरदौई उ.प्र. ड्रायवर सीट की बगल में बैठी महिला ने अपना नाम ममता पति स्व.दिनेश चंद लोधी उम्र 34 साल निवासी विकास मथुरा उप्र.तथा कार में पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंचल उर्फ भैयालाल पिता जयचंद जाटव  उम्र 32 साल निवासी ईस्ट सागरपुर दिल्ली का होना बताया

Operation Prahaar जिन्हे मुखविर की सूचना से अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें 07 बोरियों में लगभग 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 8/20(ख) एनडीपीएस.एक्ट.का कायम किया गया ।

 कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका “Operation Prahaar “

अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरी.प्रदीप सराफ, उनि.विजय द्विवेदी, उनि.संजय सुर्यवंशी, सउनि. सुमित तिवारी, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक विवेक गोस्वामी, आरक्षक श्रेय अवस्थी, आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक जितेन्द्र राणा, आरक्षक पूरन मेहरा, आरक्षक कृष्णा, आरक्षक माया, आरक्षक चालक प्रशांत सिंह, सैनिक भूपेन्द्र परिहार की विशेष भूमिका रही। sours by narsinghpur pulice press release

Aaj Ka Rashifal 07 March रिश्तों में बनी रहेगी मिठास,अगले सप्ताह धन योग से चमकेंगी आप की किस्मत पढ़िए राशिफल

 

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment