दुनिया में छाए जाने वाला फोन 5 जुलाई को होंगे इंडिया में लॉन्च

One plus Nord 3,प्रोसेसर (Processor ),स्क्रीन- (Screen ) ,कैमरा ( camera ), बैटरी (Battery),One plus Nord Ce3 5G

दुनिया में छाए जाने वाला One plus Nord 3 और इसमें One plus Nord Ce3 5G जो इंडिया में धूम मचाने जल्दी  ही आ रहे One plus Nord 3 जो कि इंडिया में एक बड़े तोहफे के साथ पेश होने जा रहा है कंपनी द्वारा ऑफिशियल अनाउंस कर दिया गया है कि वह आने वाली 5 जुलाई 2023 को दो नए फोन nord फोन one plus nord 3 और one plus nord ce3 5g जो कि इंडिया में 5 जुलाई को कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा

कंपनी द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया गया है कि 5 जुलाई को एक बड़ेे ग्लोबल इवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसे 1 प्लस nord summer launch का नाम दिया गया है यह ग्लोबल इवेंट भारत में शाम 7:00 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाइव देखा जा सकेगा

इस इवेंट के मंच से One plus Nord 3 और One plus Nord Ce3 5G  यह दोनों ही स्मार्टफोन 5 जुलाई को लांच किया जाएंगे इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी अपने नए टीडब्ल्यूएस एयर बर्ड्स वन प्लस nord buds 2R भी पेश करेगी

One plus 3 इंडिया प्राइस (लीक)

  • 8GB RAM +128GB storage – ₹32,999
  • 16GB RAM+ 256GB storage – ₹36,999

One plus Nord 3 ताजा लीक होने पर फोन के विषय में प्राइस को लेकर सिलसिला जारी किया गया था इसके अंतर्गत nord3 5g फोन 2 मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है फोन के 8GB रैम+ 128gb स्टोरेज वैरीअंट का प्राइस 32.999 रुपए हो सकता है तथा 16GB +256gb स्टोरेज की कीमत 36,999 रु. हो सकती है लीक के अनुसार बताए गए रेट पर ऑफर शामिल नहीं होगा कहां जाए तो बैंक ऑफर व  स्कीम को लेकर यह स्मार्टफोन और भी सस्ता पड़ सकता है

One plus Nord 3 Specifications

  • 6.74, 1.5k amoled
  • 80w 5000,m ah battery
  • 16GB RAM+512GB storge
  • Media tek dimensity 9000
  • 5omp rear  16mp selfie camera

प्रोसेसर (Processor )

यह मोबाइल फोन एंड्राइड  13 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 13 पर लॉन्च होने की संभावना है और वही प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडिया टेक  डाइमेंसिटी 9000 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है

वेरिएंट्स (Variants)

 लीक  के अनुसार वन प्लस One plus Nord 3 दो वेरिएंट में लॉन्च होगा इनमें 12GB रैम तथा तथा 16 GB रैम देने की बात कंपनी की तरफ से कही गई इसी फोन में 512 GB  स्टोरेज देखने को मिल सकती है

स्क्रीन- (Screen )

nord 35g फोन 6,76 इंच की 1, 5 के डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकताहै लीक के अनुसार यह पांच होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट पर काम करेगी

कैमरा ( camera )

इस फोन में ट्रिपल रियल कैमरा दिया जा सकता है इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा जो 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस तथा 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर के साथ काम करेगा वही nord 35g के फ्रंट पैनल पर 16mp सेल्फी कैमरा मिल सकता है

बैटरी (Battery)

लीक के अनुसार one plus nord 35g फोन में पावर बैंक के लिए 5000 एम ए एच बैटरी दी जाएगी वही इस बड़ी बैटरी को  तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 80 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीकी के माध्यम से लैस किया जा सकता है

One plus Nord Ce3 5G specifications ( लीक)

  • 6,7 12hz डिस्प्ले
  • Qualcomm snapdragon 695
  • 8GB RAM+128GB storage
  • 16mp selfie camera
  • 108mp triple rear camera
  • 67w 5,000 mah battery

स्क्रीन- (Screen )

लीक  के मुताबिक यह स्मार्टफोन 20,0 एस्पेक्ट रेशों पर पेश होगा जो 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6,7 इंच की बड़ी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा फोन में आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी जा सकती है जो 120 हटर्ज रिफ्रेश रेट पर काम करेगी वनप्लस nord ce 3 स्क्रीन में एसडीआर 10 और एच एल सी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

प्रोसेसर (Processor )

One plus Nord Ce3 5G एंड्राइड 13 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर लॉन्च होने की संभावना है प्रोसेसिंग के लिए इस वन प्लस मोबाइल में क्वालकाम का स्नैप ड्रैगन 695 में    चिपसेट देखने को मिल सकता है वही ग्राफिक्स के लिए एंड्राइड फोन 619 जीपीयू सपोर्ट दिया जा सकता है

कैमरा ( camera )

 लीक के मुताबिक  ट्रिपल रियल कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 108  मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा रीयर कैमरा के साथ ही सेटअप में 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए जाएंगे यह डेफ्ट  और माइक्रो सेंसर हो सकते हैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट कर सकता है

बैटरी (Battery)

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एम ए एच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो कि  67 वाट की फास्ट तकनीकी के साथ मिलकर सपोर्ट करेगी

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now