Police News: 90 लाख का गाँजा सहित लग्जरी फार्च्यूनर कार जप्त

WhatsApp Channel Join Now

गाड़ी  छोडकर भागे आरोपी करेली पुलिस (Kareli Police) को मिली बड़ी सफलता

Narsinghpur News : नरसिंहपुर पुलिस को अवैध गांजा के विरूद्ध अभी तक की सबसे बड़ी सफलता, लग्जरी फार्च्यूनर कार से लगभग 90 लाख कीमत का 360 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त  लग्जरी फार्च्यूनर कार से की जा रही थी अवैध गांजा की तस्करी, पुलिस द्वारा पीछा करने पर खेत में वाहन छोडकर भाग निकला आरोपी

Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार  दिनांक 28/06/23 को सुबह पुलिस कंन्ट्रोल रूम नरसिंहपुर द्वारा तेज बारिश के कारण ग्राम कठौतिया के पास रेल्वे ट्रैक की मिट्टी पानी के बहाव में बह जाने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना करेली एवं थाना कोतवाली पुलिस ( Narsinghpur Police ) द्वारा साथ मिलकर रेल्वे ट्रैक के सुधार कार्य में सहयोग एवं आवश्यक बचाव कार्य उपरान्त दोनों थानों की पुलिस टीम वापसी में जलभराव की स्थिति को देखते हुए गिधवानी तिराहा के पास नरसिंहपुर से करेली करेली की ओर जाने वाले हाइवे एनएच 44 में रुककर चर्चा कर रहे थे

उसी समय एक सफेद रंग की टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रंमाक- RJ-01-UB-2984 नरसिंहपुर की ओर से आते दिखी जिसके चालक ने पुलिस को देखकर एकदम से वाहन की रफ्तार बढा दी एवं सदिंग्ध रूप से हाइवे पर करेली तरफ भागने लगा पुलिस टीमों को संदेह होने पर मौके पर उपस्थित थाना करेली व कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा अपने वाहनों से फार्च्यूनर कार का पीछा करने पर फार्च्यूनर कार के चालक ने ग्राम गिधवानी से भुगवारा मार्ग में घांसीराम पटैल के खेत मे टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रंमाक- RJ-01-UB-2984 गाडी को लॉक कर छोडकर भाग गये।

लग्जरी फार्च्यूनर कार में छिपाकर रखा गया था अवैध गांजा ( Narsinghpur Police )

 मौके पर उपस्थिति पुलिस टीमों ( Kareli Police )  द्वारा गाडी संदिग्ध व लॉक होने से अंदर झांक कर देखने पर गाड़ी में खाकी रंग के टेप से लिपटे बल्क मात्रा मे पैकेट रखे हुए दिखे जिससे गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर गाडी को खोलकर तलाशी ली गयी जिस पर गाडी के अंदर 175 पैकिटों में रखा पदार्थ पहचान व तौल करने पर कुल 360 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्ध गांजा होना पाया गया

 जिससे मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर थाना करेली लाकर विधि अनुरूप संपूर्ण कार्यवाही संपादित की गयी। बरामदशुदा 175 पैकेटों में कुल 360 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती लगभग 9000000/- रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रंमाक- RJ-01-UB-2984 कार कीमती करीबन 3500000/- रुपये कुल कीमती 01 करोड़ 25 लाख जप्त की गयी है।

प्रकरण पंजीवद्ध कर की जा रही है मामले की विवेचना (Narsinghpur Police)

थाना कोतवाली एवं थाना करेली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 360 किलोग्राम अवैध गांजा फार्च्यूनर कार विधिवत जप्त कर थाना करेली में अपराध क्रमांक 570/2023 पंजीबद्ध कर धारा 8/20 (सी-ii) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है। मामले में अवैध गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

करेली पुलिसे ( Kareli Police ) में इनकी रही  मुख्य भूमिका

उक्त प्रकरण में संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी, करेली निरीक्षक आशीष धुर्वे, उप निरीक्षक ओ.पी.शर्मा, उप निरीक्षक एच.आर. मानकर, उप निरीक्षक सी.एस.यादव थाना करेली, उप निरीक्षक मनीष मरावी थाना कोतवाली नरसिंहपुर, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, आरक्षक मनोज सिलावट, आरक्षक आशिफ खान, आरक्षक सुदीप ठाकुर, थाना करेली, आरक्षक प्रहलाद माधवे, रोहित चंपूरिया, नितिन दाहिया थाना कोतवाली, साइबर सेल आरक्षक-अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज डेहरिया की रही। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

यह भी पढिये……….दुनिया में छाए जाने वाला फोन 5 जुलाई को होंगे इंडिया में लॉन्च

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now