चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात

WhatsApp Channel Join Now

सूने मकानो की रैकी कर ताला लगे घरो का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य मशरूका जप्त Narsinghpur News

 

Police News थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, सूने मकानो की रैकी कर ताला लगे घरो का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, गिरफ्तार आरापियों से उनके द्वारा चोरी किये गये 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य मशरूका जप्त

 

Telegram Group Join Now

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, द्वारा सभी थाना क्षेत्रो मे घटित हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा था, अभियान के तारतम्य मे संपत्ति संबंधी अपराधियो एवं जेल रिहाई चैकिंग तथा ढाबा, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग एवं गस्त को चुस्ती के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम

 

Narsinghpur Police थाना कोतवाली अन्तर्गत घटित हुई चोरी की घटनाओं मे अज्ञात आरोपी एवं संपत्ति की पता तलाश हेतु टीम गठित की गयी थी, जिसके द्वारा चोरी हुई घटना मे लगातार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक 15.02.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि NH 44 कपुरी तिगड्डा के पास कुछ व्यक्ति आल्टो कार क्रमांक MP20CC2293 एवं बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर गाडी लेकर खडे हुये है जो आपस मे चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कर रहे है।

गिरफ्तार आरापियों से उनके द्वारा चोरी किये गये 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य मशरूका जप्त

गठित टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी जो मौके पर संदेहियान (1) कृष्ण कुमार पिता बसोडी लाल चक्रवती उम्र 35 वर्ष निवासी देव मुरलीधर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर (2) हेमन्त पिता कल्लू चक्रवती उम्र 23 वर्ष निवासी देव मुरली धर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर (3) मनोज साहू पिता सन्तोष साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देव मुरली धर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर

(4) राजेश पिता स्व. गोविन्द प्रसाद ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी देव मुरलीधर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर (5) इमरान उर्फ सद्दाम अली  पिता अनवर अली उम्र 31 वर्ष निवासी नूरी मोहल्ला थाना गोटेगांव नरसिहंपुर (6) इकबाल उस्मानी पिता अब्दुल हबीब  उस्मानी उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव वार्ड थाना गाडरवारा नरसिहंपुर मिले जिनसे मौके पर ही हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिनके द्वारा थाना कोतवाली Police News अन्तर्गत सितम्बर माह मे मेन रोड धनारे कालोनी, अक्टूबर माह मे धनारे कालोनी गली न. 9, दिसम्बर माह मे हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरसिंहपुर एवं दिनांक 13.02.24 को तिन्दनी रोड स्थित सूने मकानो मे रैकी कर चोरी करना बताये

जो थाना कोतवाली के अपराध क्र. 739/23 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्र. 810/23 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्र. 04/24 धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्र. 127/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया, आरोपीगणो से चोरी हुये करीब 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात, घटना मे प्रयूक्त आल्टो कार एवं बिना नम्बर की पल्सर बाईक एवं ताला तोडने मे प्रयूक्त की गयी लोहे की राड वगैरह जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

Police News
Police News

आरोपी कृष्णा कुमार चक्रवर्ती के द्वारा चोरी किए गए सोने के कुछ जेवरात कैपरी गोल्ड ऑफिस गोटेगांव नरसिंहपुर में गिरवी रखना बताया गया है जो कैपरी गोल्ड लोन ऑफिस गोटेगांव से संपर्क कर बरामद की की जा रही है

आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले करते थे रैकी ( Narsinghpur News)

Narsinghpur Police क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि यह लोग पहले क्षेत्रो मे घूमककर रैकी करते थे जिन घरो मे ताला लगा होता था उनकों चिन्हित कर आपस सलाह कर उक्त घर में चोरी करने हेतु आस-पास के रास्तों को चैक करते थे एवं मौका पाकर उक्त घर का ताला तोडकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते थे।

PM Kisan News करोड़ किसान भाइयों की होगी बल्ले-बल्ले 2 हजार की जगह मिलेंगे इतने हजार जाने

 चोर गिरोह को पकडने में इनकी रही मुख्य भूमिका (Narsinghpur News)

Police News थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को गिरफ्त में लेने में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में  निरीक्षक गौरव चाटे, उप निरीक्षक मनीष मरावी, सउनि गोविंद नागेश, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक संजय पांडे, आरक्षक रोहित, आरक्षक सुमित झकमोला थाना गोटेगांव, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे थाना स्टेशनगंज, सायबर सेल से आर धारा सिंह, आर अभिषेक, एवं महिला आरक्षक कुमुद पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

 

हमारे Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaJqYigFCCoYJXXX311l

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment