MPPSC Exam Schedule जून जुलाई में होगी प्रमुख परीक्षाएं

WhatsApp Channel Join Now

निर्वाचन कार्यो में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से आयोग की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है MPPSC Exam Schedule 2024

MPPSC Exam Schedule 2024:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी नई भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में बहुत बदलाव पहले ही कर दिया था और निर्वाचन कार्यों में भी पहले ही बदलाव कर दिया गया था क्योंकि निर्वाचन कार्यो में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से आयोग की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है और अब मार्च से लेकर जून तक किसी भी विभाग के खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं की जाएगी

और अधिकतर परीक्षाएं चुनाव के बाद करने का फैसला लिया गया है परंतु आयोग ने साक्षात्कार कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का कोई भी संबोधन नहीं किया गया है क्योंकि अधिकारियों के अनुसार साक्षात्कार लेने वाले पैनल में अधिकतर सदस्य बाहर के ही रहते हैं और इसमें विशेष कोई भी व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है और ना ही अधिक संसाधनों की आवश्यकता पड़ती है और जिसके कारण साक्षात्कार की प्रक्रिया बहुत ही आसानी से संपन्न हो जाती है

Telegram Group Join Now

MPPSC Exam Schedule 2024

वहीं अयोग ने 15 अप्रैल के बाद साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के विषय में कार्यक्रम (MPPSC Exam Schedule) जारी किया है और जिसमें मतदान मत करना अर्थात 5 जून तक की सिर्फ साक्षात्कार ही होंगे और वही चुने हुए उम्मीदवारों को पैनल सदस्य अपने मापदंडों पर चुनाव करेंगे और अभी हाल ही में राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू चल रहे हैं और 290 पदों के लिए 1046 उम्मीदवारों को बुलाया गया है और यह इंटरव्यू की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 24 में तक चलेगी

(Direct Link ) मध्य प्रदेश की 41 लाख छात्र-छात्राओं का अब इंतजार खत्म शाम 4 बजे यहा से चेक करे अपना Result

MPPSC Exam Schedule 2024 अधिकारियों के अनुसार 30 अप्रैल से 19 जून तक के बीच में आधा दर्जन साक्षात्कार कार्यक्रम रखे गए हैं और यह विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए प्रक्रिया रखी गई है र और वहीं अयोग्य के अधिकारी रविंद्र पांच भाई जी का यह कहना है कि अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनाव के चलते हुए परीक्षा के करवाना मुश्किल का काम है इसलिए मार्च से लेकर में के बीच में होने वाली परीक्षाओं का नया शेड्यूल बनाया गया है और बताया जा रहा है कि साक्षात्कार समय पर ही करवाया जाएगा

Interview (साक्षात्कार)

MPPSC Exam Schedule 2024

  • 30 अप्रैल=अतिरिक्त होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी 2021
  • 27 से 30 मई= राज्य वन सेवा परीक्षा 2021
  • 31 मई= सहायक निवेशक सेरीकल्चर 2023
  • 5 जून=राज्य यात्रिंकी सेवा परीक्षा 2022( सहायक यात्रिंकी सहायक इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर)
  • 6-7 जून= राज्य यात्रिंकी सेवा परीक्षा 2022 ( सहायक यात्रिंकी सहायक इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर)
  • 18-19 जून= राज्य यात्रिंकी सेवा परीक्षा सहायक यात्रिंकी कृषि 2022
  • 10-13 जून=सहायक पशुचिकित्सा सर्जन अधिकारी परीक्षा 2023
  • 9 जून= सहायक प्राध्यापक, ग्रन्थालय व क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 2022
  • 23 जून= राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024
  • 30 जून= राज्यवन सेवा मुख्य परीक्षा 2023
  • 14 जुलाई= सहायक निदेशक ग्रामोधोग 2023
  • 4 अगस्त = सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022
  • 25 अगस्त= रवनिज अधिकारी व सहायक भोमिकविद 2023
  • 9 और 14 सितंबर =राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024
  • 29 सितंबर = खनिज निरीक्षक परीक्षा 2023
  • 6 अक्टूबर= राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024
  • 15 दिसंबर =राज्य पात्रता परीक्षा 2024

यह भी पढिये……….free Laptop Yojana 2024 केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान हर स्टूडेंट को मिलेगा एक-एक लैपटॉप ऐसे करें आवेदन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment