MPPSC Exam Instrection :राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को होगी,परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा निर्देश

  • दो सत्रों में आयोजित परीक्षा
  • विशेष दिशा निर्देश जारी किये
  • पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुयें लेकर नहीं आयें

MPPSC Exam Instrection : नरसिंहपुर, मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को होगी। यह दो सत्रों में आयोजित की जायेगी। आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं।

  • पहला सत्र प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक होगी।

इस संबंध में आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं।

संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्रीमती वंदना जाट ने बताया कि परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक द्वारा तलाशी ली जायेगी।

परीक्षा‍र्थी अपने कपड़ो, कफलींक, धूप के चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बेंड, हाथ में बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस पहनकर परीक्षा केन्द्र में नहीं आयें। परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।

परीक्षा में मोबाइल, केल्कूलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुयें लेकर नहीं आयें। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।

बालों को बांधने का क्लेचर व बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/ वॉलेट, टोपी वर्जित है। हाथ में बंधे धागे/ कलावा/ रक्षासूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जायें।

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ कोई एक पहचान पत्र जैसे पेनकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड व अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान न होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जावेगा और परीक्षार्थी का नाम एवं अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस को दी जायेगी।

Related Articles