Gehun ki variety: 40 क्विंटल तक पैदावार देने वाली गेहूं की वैरायटी किसान जरूर जान ले

WhatsApp Channel Join Now

इसी विषय को लेकर गेहूं की किस्म ( Gehun ki variety ) को लेकर बात करते हैं जो गेहूं की कुछ खास वैरायटी है

किसानो के लिए खास तौर पर यह जानना जरूरी है कि उनको फसलों की कौन सी वेराइटी (Wheat Variety) है कितना फायदा होगा चाहे वह गेहूं की फसल को लेकर या फिर अन्य प्रकार की फसलों के लिए भारत के कृषि प्रधान देश कहा जाता है यहां का लगभग प्रत्येक किसान कृषि पर निर्भर होता है

अपनी छोटी छोटी जरूरतो को कृषि से ही पूर्ण किया जाता है हर समय किसान खेत में काम करते हैं खूब मेहनत करके ज्यादा से ज्यादा फसल पैदा करना चाहता है ताकि उसे मुनाफा है लेकिन कहीं ना कहीं किसानों को हानी पहुंच ही जाती है

इस वजह से उन्हें परेशान होना पड़ता है फिर कहीं बैंक से लोन उठा कर तो कही फसलों में नुकसान होने के कारण उन्हें उसे चीज की आपूर्ति करना होता है जिस फसल में नुकसान हुआ है ओर  नुकसान की भरपाई करके दोबारा नए सिरे से वही मेहनत शुरू हो जाती है कही-कही तो किसानो को खेतों को लेकर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इसके लिए सरकार हमेशा जागृत होती है

Telegram Group Join Now

किसी ना किसी विषय को लेकर सरकार समय-समय पर आती रहती हैं ताकि हर समय उन्हें उनके कर्तव्य का आभास दिलाते हुए अपने खेतों पर वही अटूट मेहनत करते हुए कुछ आगे बड़ सके ओर अपने वही रोटीन मे आ सके हाल ही में इसी विषय को लेकर गेहूं की किस्म को लेकर बात करते हैं

जो गेहूं की कुछ खास वैरायटी (Wheat Variety) है उस विषय में चर्चा करते हुए जो 5-6 किलो बीज में देती है 40 क्विंटल पैदावार एक अच्छी फसल को मात देती है कम बीज में फसल को चौगुनी बड़ा देती है जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा

गेहूं की वैरायटी (Gehun ki variety)

गेहूं की यह खास 5-6 किलो बीज में देती है 40 क्विंटल पैदावार व्यापारियों के लिए बड़ी खुशखबरी होती है जब कोई त्यौहार या नया साल आने वाला है बीज  को लेकर अच्छी वैरायटी मार्केट में आती है अपने व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए अच्छी से अच्छी वैरायटी मार्केट व्यापारियों के पास उपलब्ध होती है बात करते हैं गेहूं को लेकर गेहूं की एक ऐसी वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है जो किसानों  को मालामाल करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी

इन किस्मो का इस्तेमाल करने से किसानों  को 100 से 150 क्विंटल से अधिक पैदावार की गारंटी मिलती है तो जानते हैं गेहूं की ऐसी कौन सी चार वैरायटी है जो 75 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आपको उत्पाद दे सकती है इन किस्मो की जिनमे सबसे ज्यादा खास बात है वह यह है कि इन किस्म् को रोग ओर  कीट  लगने का बहुत कम खतरा होता है

गेहूं की यह खास वैरायटी (Gehun ki variety in india)

  • Gw,322 Gw 322 (Wheat Variety)

भारत के हृदय यानी मध्य प्रदेश राज्य में सबसे अधिक उगाई जाने वाली गेहूं की किस्म है जो करीब 4 महीनो में पक कर तैयार हो जाती है यानी की इस किस्म को पूरी तरह पकने में काफी कम समय लगता है gw 322 गेहूं  कि यह  किस्म भारत के अन्य राज्यों में भी उगाई जा सकती है इस किस्म को 3 से 4 बार सिंचाई की जरूरत होती है

  • पूसा तेजस 8759 (Wheat Variety)

यह किस्मत 2019 से ही खेतों में उगाई जा रही है जबलपुर के कृषि विश्वविद्यालय के प्रयोगशाला मे पूसा तेजस गेहूं एक हेक्टरयर में 70 क्विंटल उत्पादन के बाद किसानों  को यह किस्म दी गई गेहूं की यह किस्म110 ,115 दिन में पककर तैयार हो जाती है इस किस्म के लिए सिंचाई की कम जरूरत होती है यानी की फसल के पकने में भी कम टाइम लगता है और पानी की मात्रा भी सीमित मात्रा में दी जाती है

  • श्री राम सुपर 11 ( Gehun ki variety )

wheat श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के विश्वविख्यात गेहूं वैज्ञानिकों द्वारा इस किस्म को तैयार किया गया श्री राम 11 आखरी बुवाई के लिए उपलब्ध है यह लगभग तीन महीना में पककर  तैयार हो जाती है गेहूं के इस किस्म का दाना चमकदार होता है मध्य प्रदेश के किसानों के अनुसार श्री राम सुपर 111 ,22 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन होता है

  • HD 4728 पूसा मलावी ( Gehun ki variety )

एचडी 4728 गेहूं कि यह किस्म 125 से 130 दिनों में पककर  तैयार हो जाती है Wheat एचडी 4728 पूसा मलावी का प्रती हेक्टेयर कुल 55 क्विंटल उत्पादन होता है भूमि की उपजाऊ क्षमता के आधार पर hd 4728 गेहूं का भारत के सभी राज्यों में खेती की जा सकती है यह किस्म  तीन से चार बार सिंचाई करने पर पक कर तैयार हो जाती है

बड़ी खुशखबरी मोहन सरकार का किसानो को तोहफा गेहूं 2400 रुपए में खरीद का ऐलान

 

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment