हाईवे पर ट्रैकों से डीजल चुराने वाले 4 चोरो को पुलिस ने पकड़ा, ऐसे देते थे डीजल चोरी की घटना को अंजाम

WhatsApp Channel Join Now

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की गई जिसे देखकर चोर गिरोह भागने लगे और पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाकर उनको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस (Diesel Chor Giroh)

 

नरसिंहपुर पुलिस (Narsinghpur Police) को मिली बड़ी सफलता नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के चलते स्टेशन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें हाईवे पर ट्रैकों से डीजल चुराने वाली ग्रह को गिरफ्तार किया गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगत कुछ दिनों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि विभिन्न क्षेत्रों में एक चोर गिरोह  सक्रिय है जो सुनसान जगह या ढाबों के पास खड़े ट्रैकों को टारगेट बनाते हैं ट्रैकों के डीजल टैंक के ताले तोड़कर यह लोग डीजल चोरी को अंजाम देते थे

Telegram Group Join Now

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में टीम गठित की गई और डीजल चोर गिरोह को पकड़ा में लेने के लिए हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई पेट्रोल पंप ढाबा टोल प्लाजा आदि विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों के संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं मिल रही थी फिर क्या था पुलिस ने अपनी मुखबिरों  को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित की और कुछ तकनीकी माध्यम कड़ी उपयोग कर इन चोर ग्रहों को पुलिस ने दबोचा

 

मुखबिर की सूचना पर चार सदस्य डीजल चोर गिरोह (Diesel Chor Giroh)

 

नरसिंहपुर जिले में सक्रिय हुए डीजल चोरी (Diesel Chor Giroh)करने वाले लोगों को पकड़ने में मुखबिरों की सूचना काफी अहम रही पुलिस को मुख्यरों के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति महिंद्रा मराजो कार  लेकर दादा महाराज के पास खड़े हुए हैं

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की गई जिसे देखकर डीजल चोर गिरोह (Diesel Chor Giroh)भागने लगे और पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाकर उनको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस की गिरफ्त में आए 4 लोग शुभम भूपेंद्र राकेश और पवन जो चारों आरोपी जबलपुर के होना बताएं गए हैं

 

अवैध शराब की तस्करी में भी लिप्त है यह लोग

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा महिंद्रा मराजो कर कि जब तलाशी ली गई तो उसमें 6 डिब्बे कैन यानी लगभग 90 लीटर महुआ की शराब भी पुलिस को मिली और पुलिस ने उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत मामले को विवेचना में लिया है इसके साथ ही आरोपियों से 125 लीटर डीजल भी जप्त किया है

 

आरोपियों ने को कबूल किया लूट और डीजल चोरी की घटना

Diesel Chor Giroh ने डीजल चोरी करने वाले यह लोगों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है आरोपियों के पास से 125 लीटर डीजल जप्त किया गया है और उसके बाद आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैकों से डीजल चोरी करना को बुला गया है जिसके तहत स्टेशन थाना अंतर्गत अपराध पंजीबद किया गया है थाना मंगवानी के अंतर्गत भी अपराध पंजीकृत किया गया है थाना सुआतला के अंतर्गत भी अपराध पंजीकृत किया गया है

 

ऐसे देते थे डीजल चोरी की घटना को अंजाम

पुलिस की गिरोह  (Diesel Chor Giroh) में आए आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर सुनसान इलाकों में खड़े ट्रैकों को चिन्हित करते थे एवं उनके ड्राइवर और हेल्परों के सो जाने के बाद अपना वाहन ट्रक के बाजू में खड़ा कर देते थे और ट्रक के डीजल टैंकर को खोलकर पाइप के माध्यम से अपने  वहन में रखे केन में भर लेते थे

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस द्वारा पकड़े गए डीजल चोरों का मुख्य सरगना भूपेंद्र ठाकुर पिता शिव से ठाकुर उम्र 35 साल निवासी  मढ़ाताल जबलपुर है जिस पर मंडला जिले के नैनपुर में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम एवं थाना मंडल में लूट का प्रकरण भी दर्ज हो चुका है

यह भी पढिये……….Ration Card update राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी गेहूं-चावल के साथ अब मुफ्त में मिलेगा सामान भी फ्री

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment