सिर्फ 10 दिनो चाय पी पीना बंद करदे मिलेगे ये 6 फायदे फर्क देखे

WhatsApp Channel Join Now

चाय छोड़ने के फायदे (Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi )

 Quitting Tea :चाय पीने के फायदे तो आपने सुने होंगे चाय पीने के यूं तो कई फायदे हैं जैसे अगर आपको सुस्ती या आलस आ रहा है तो चाय पी लीजिए ताज की महसूस करने लगेंगे ऐसे ही कुछ और चाय पीने के फायदे हैं मगर अगर आप चाय पीना ही छोड़ देते हैं

तो इसके फायदे जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे भारत देश में लोगों के दिन की शुरुआत चाय से ही होती है ज्यादा बिजी है तो चाय पी कर काम चला लेते हैं कोई काम नहीं है तो भी चाय पी लेते हैं सुबह से लेकर शाम तक उन लोगों की कई चाय हो जाती हैं

परंतु उन लोगों को इस बात का पता होने के बाद भी की ज्यादा चाय पीने से उनकी सेहत को नुकसान हो सकता है परंतु इसके बावजूद भी बहुत से लोग सुबह से लेकर शाम तक बहुत ज्यादा चाय पीते हैं (Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi) इसके विपरीत यदि आप 10 दिनों तक चाय पीना बंद कर देंगे तो इससे आपके शरीर में बहुत से बदलाव आ जाएंगे और इससे आपकी सेहत पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

Telegram Group Join Now

आप सभी यह बहुत बखूबी जानते होंगे कि भारत और चाय का सदियों पुराना रिश्ता रह चुका है और अभी भी है भारत देश में जहां पर विभिन्न समुदाय के लोग निवास करते हैं वहां पर पानी के बाद यदि सबसे ज्यादा कोई पीने वाली पेय पदार्थ यदि कोई है तो वह चाय है

यहां पर लोग यदि एक दूसरे के घर भी जाते हैं तब भी पानी के बाद लोगों को चाय दी जाती है और इस चाय की शुरुआत सुबह उठने के बाद से होने लगती है और यह चाय शाम यहां तक की रात को सोने से पहले भी बहुत से लोग चाय पीकर ही सोते हैं और यह चाय लोग बड़े ही चाव से चाय को पीना पसंद करते हैं

इसके बावजूद भी की चाय हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती है कई लोग तो ऐसे होते हैं कि वह एक बार खाना ना भी खाएं तो उनके बिना खाना खा चल जाता है परंतु उन लोगों को चाय के बिना बिल्कुल भी नहीं चल पाता है हम सभी को बहुत बार यह बताया जाता है

कि ज्यादा चाय पीने से हमारी सेहत खराब होती है डॉक्टर भी मरीज को कम चाय पीने की सलाह देते हैं परंतु चाहे तो लोगों का शौक बन गया है वह चाय के बिना बिल्कुल भी नहीं रह सकते यदि यह लोग 10 दिनों तक के लिए चाय पीना बंद कर देते हैं (Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi ) तो उसे उन लोगों के शरीर में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे

चाय छोड़ने के फायदे (Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi )

1.डाइजेशन होगा बेहतर (Quitting Tea)

ऐसे लोग जो सुबह खाली पेट चाय पीते हैं और सुबह से शाम तक उनकी कई चाय हो जाती हैं तो ऐसे लोगों का पाचन तंत्र पर बहुत गहरा असर पड़ता है ऐसे लोगों को अधिकतर एसिडिटी कब्ज या पेट दर्द की समस्या आए दिन होती रहती है

 उसके बाद भी वह लोग चाय को पीना बंद नहीं करते हैं और उसके बावजूद भी वह दिन में कई बार चाय पीते हैं यदि ऐसे लोग सिर्फ 10 दिनों के लिए चाय पीना बंद कर देंगे(Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi ) तो उन लोगों की समस्या भी दूर हो जाएगी और उनका पाचन तंत्र भी ठीक हो जाएगा जिसकी वजह से उनको गैस जैसी समस्या या पेट दर्द जैसी समस्या नहीं रहेगी

2. नींद की कमी नहीं होगी

यदि आप बहुत ज्यादा चाय का सेवन करते हैं उसकी वजह से आपको ज्यादा नींद नहीं आएगी चाय में कैफीन की मात्रा पाई जाती है जिसकी कारण हमारे शरीर में न्यूरॉन्स का असर पर होता है उसकी वजह से आपको नींद नहीं आती है और जब आप चाय पी लेते हैं ( Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi ) तो आपको तक की महसूस होती है परंतु इसके कारण नींद का प्रभाव हो जाता है परंतु यदि आप सिर्फ 10 दिनों के लिए कर छोड़ देते हैं तब उसके बाद आपको नींद का प्रभाव में काफी सुधार आ सकता है

3.मन रहेगा शांत

 यदि आपको थकावट महसूस होती है तब भी आप चाय का सेवन करते हैं ( Quitting Tea ) परंतु आप यह नहीं जानते कि चाय पीने के बाद आपको फ्रेश जरूर लगेगा परंतु यह चाय आपके शरीर के अंदरूनी अंगों पर इसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और जिसके कारण आपको बार-बार चाय पीने की इच्छा होती है (Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi) और जब भी इच्छा होती है आप चाय पी लेते हैं परंतु इसके विपरीत यदि आप केवल 10 दिनों के लिए चाय को पूरी तरीके से छोड़ देते हैं तो उसे आपकी स्ट्रेस लेवल धीरे-धीरे कम होता जाएगा की वजह से आपका मन भी शांत रहेगा

4 . मुंह की बदबू होगी दूर

अभी चाय का सेवन करने से आपको बहुत बार सूगर इनटेक की समस्या हो जाती है जिसके कारण ओरल हेल्थ के लिए यह अच्छा नहीं होता है इसके कारण मुंह से बाद भी आने लगती है परंतु उसके बाद भी बहुत से लोग चाय पीना नहीं छोड़ते हैं ऐसे लोग यदि सिर्फ 10 दिनों के लिए चाय पीना छोड़ देते हैं तो उनके मुंह से जो बदबू आती है वह धीरे-धीरे कम होने लगेगी और उनकी सांसों में भी तक की आ जाएगी और जो उनको बार-बार शुगर इंटेक्स की समस्या होती है वह भी नहीं होगी

5. ब्लड शुगर होगा कम (Quitting Tea)

 ब्लड शुगर की समस्या अधिकतर ज्यादा मीठी चाय पीने से होती है यदि आप दिन में कई बार चक्कर वाली चाय सुबह से शाम तक कई बार पीते हैं तो उसके कारण आपको डायबिटीज का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा ( Chaay Chhodane ke Phaayade Benefits in Hindi )इसलिए डॉक्टर भी आपको कम चाय पीने की सलाह देते हैं आप सिर्फ 10 दिनों तक चाय पीने के लिए पूरी तरीके से बैन लगा दें उसके बाद आप अपने शरीर में जो बदलाव देखेंगे आप खुद यकीन नहीं कर पाएंगे इससे आपका ब्लड शुगर भी कम होने लगेगा और मधुमेह का खतरा भी कम हो जाएगा

6 वजन होगा कंट्रोल

 ऐसे लोग जो दिन में कई बार चाय पीते हैं और वह लोग चाय के बिना नहीं रह पाते तो ऐसे लोगों का वजन तेजी से बढ़ने लगता है जब आपके शरीर में वजन बढ़ने लगेगी तब उसकी कारण आपको बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा जिसके वजह से आपके शरीर में काफी परेशानियां होगी

इसलिए आप यदि सिर्फ 10 दिनों के लिए चाय छोड़ते हैं तो इससे आपका कैलोरी इंटेक्स भी कम हो जाएगा और उसके कारण आपके पेट और कमर की चर्बी भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी और उसके बाद आपको बहुत अच्छा महसूस होगा क्योंकि कम वजन से शरीर में तक की बनी रहती है शरीर थक थक नहीं लगता है

यह भी पढिये……….त्वचा की देखभाल के अनमोल टिप्स

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now