MPPSC Exam Shedule  2025 : MPPSC ने जारी किया साल 2025 में होने वाली परीक्षाओं का टाइमटेबल

फरवरी में राज्य सेवा, भवन सेवा परीक्षा और इसके साथ ही में में मुख्य परीक्षा होगी सहायक प्राध्यापक की परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी

MPPSC Exam Shedule  2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है फरवरी में राज्य सेवा, भवन सेवा परीक्षा और इसके साथ ही में में मुख्य परीक्षा होगी सहायक प्राध्यापक की परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी आयोग के मुताबिक अगले कुछ दिन में परीक्षा की तारीख है भी तय कर दी जाएगी।

 परीक्षा कार्यक्रम का यह रहेगा शेड्यूल

  • राज्य व वन सेवा प्री- 2025 16 फरवरी
  • सहायक संचालक उद्यान- 2023 मार्च
  • सहायक संचालक संस्कृति- 2023 अप्रैल
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 2024 (15 विषय) मई
  • राज्य सेवा मुख्य- 2025 जून (प्रथम सप्ताह)
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी- 2024 जून तृतीय सप्ताह
  • सहायक यंत्री- 2024 जुलाई
  • पुरालेख अधिकारी- संस्कृति विभाग-2024 जुलाई
  • मुद्राशास्त्री- 2024 जुलाईपुरालेखवेत्ता-2024 जुलाई
  • पुरातत्वीय अधिकारी जुलाई
  • सहायक संचालक मत्स्योद्योग अगस्त
  • सहायक अनुसंधान अधिकारी- जनजातीय कार्य सितंबर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 2024(12 विषय) अक्टूबर
  • सहायक नियंत्रक (नापतौल) 2024 अक्टूबर

एसएससी जीडी रिजल्ट का अपडेट

एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 को लेकर एक बड़ा अपडेट किया गया है कर्मचारी चयन आयोग ने फाइनल रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है इस रिजल्ट में कुल 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं का चयन किया गया है सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर ले।

यह भी पढिये..
CG व्यापम बंपर भर्तियां,600 से अधिक पदों पर, जानिए अधिकतम आयु

इस रिजल्ट में 845 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया है रिजल्ट जारी होने के बाद कई और प्रक्रिया की जाएगी जिन्हें चयनित उम्मीदवारों को फॉलो करना होगा यह प्रक्रिया के दौरान जीडी फाइनल रिजल्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जो लिखित परीक्षा पीईटी, पीएसटी, डीवी, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों को पास करके आगे आए हैं।

इन चरणों के पास करने के बाद अब उन्हें इसके बाद कुछ और प्रक्रिया भी करनी होगी जिन्हें छात्रों को सही तरीके से फॉलो करना है और उसके पश्चात उनको जॉइनिंग दी जाएगी इनमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शामिल किया गया है उसके बाद चाहें तो उम्मीदवारों को जॉइनिंग दी जाएगी जोइनिंग के बाद ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढिये..
Download करे RPF SI के एडमिट कार्ड,जानिए सबसे आसान तरीका

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अगला कदम होगा।

फाइनल रिजल्ट जारी होने के पश्चात अब उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा जॉइनिंग से पहले यह आखिरी चरण होता है जिससे उम्मीदवारों को गुजरना होता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद ही आगे जॉइनिंग दी जाती है शैक्षणिक डिग्रियों की इस वेरिफिकेशन में जांच की जाएगी इसे सफलतापूर्वक होने पर उम्मीदवार को ड्यूटी जॉइन कराई जाएगी इसके बाद उन्हें नौकरी के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Articles