इस तारीख से शुरू होगी, सीबीएसई 10वी और 12वी की परीक्षा, देखे तारीख

CBSE Exam 2024-25 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ने 10वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट गुरूवार को जारी कर दी है ।और स्कूलों को परीक्षा केन्द्र भी दे दिए गए हैं।इस परीक्षा में भिलाई-दुर्ग के कुल 36 स्कूल शामिल होगे और 10वी और 12वी की परीक्षा में 13856 बच्चे बेठेगे।

CBSE आर एस पांडे ने कहा है की इस साल सिर्फ उन्ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जिन स्कूलों में CCTV कैमरा की सुविधा दी होगी । इसी कारण सीबीएसई ने 86 दिन पहले ही परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।जिससे की बच्चे अच्छे से तैयारी कर सके। बच्चे और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

सीबीएसई ने कहा है की जनवरी में परीक्षा केन्द्र जारी कर दिए जाएंगे।यह भी बताया गया है की 10वी और 12वी की परीक्षाएं एक साथ ही चलेगी।10 की परीक्षा फरबरी से शुरू होगी जो 18 मार्च तक होगी।इसके बाद  12वी की परीक्षाएं शुरू होगी जो 4 अप्रैल 2025 को खतम हो जाएगी।

परीक्षा को लेकर सीबीएसई हुई सख्त

इस साल सीबीएसई परीक्षा केंद्र को लेकर बहुत सख़्त है। सीबीएसई से  27 सितम्बर को ही स्कूलों को आदेश दे दिया था की सभी परीक्षा हाल में सीसीटीवी लगे हो। इस नोटिफिकेशन को सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को और सस्थानो को दे दिया गया था। यह बता दिया गया था की परीक्षा उसी स्कूल में आयोजित की जाएगी जहा परीक्षा हाल में सीसीटीवी कैमरे लगे होगे ।

यह भी पढिये..
Infinix Zero 50 5G : नए साल पर इंफिनिक्स का शानदार मॉडल, 4700 mah की बैटरी के साथ, जानिए कीमत और फिचर्स

इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा की सभी छात्र परीक्षा केंद्र सही टाइम पर पहुंचे। हर साल देखा जाता है की छात्र परीक्षा के समय को लेकर गंभीर नहीं है और परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र आते है ।  इस बात का ध्यान रखा जाएगा की लेट आने वाले छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नही दी जाएगी।

हम आपको बता दे की इस बार सभी कैमरा सीबीएसई की निगरानी में रहेंगे। इनकी लाइव ट्रेकिंग की जाएगी। जिससे किसी भी प्रकार की कोई नकल न हो सके। ट्रेकिंग  के द्वारा सीबीएसई परीक्षा में होने बाली गतिविधियों पर नजर रखेगी।

10वी और 12वी का टाईमटेबल

केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वी की परीक्षा को 15 फरवरी से शुरू किया जा रहा है।यह पेपर सुबह के समय होगा।और पहला पेपर इंग्लिश का होगा।

वही 12वी का पेपर 15 फरवरी से शुरू किए जाएंगे । लेकिन भिलाई दुर्ग में इन विषय की पढ़ाई नहीं होती है।इस कारण से 12वी की परीक्षा 17 फरवरी से फिजिकल स्टडीज से की जाएगी। इसको भी सुबह की शिफ्ट में  ही लिया जाएगा।

यह भी पढिये..
लग्जरी कार को पीछे छोड़ देगी, मारुति की यह कार,जानिए फिचर्स

कक्षा 10वीं टाइम टेबल

15 फरवरी – अंग्रेजी

20 फरवरी – विज्ञान

22 फरवरी – संस्कृत

25 फरवरी – सामाजिक विज्ञान

28 फरवरी – हिंदी ए-बी विषय

10 मार्च – गणित

18 मार्च – आईटी

कक्षा 12वीं टाइम टेबल

15 फरवरी – इंटरप्रेन्योरशिप

17 फरवरी – फिजिकल एजुकेशन

21 फरवरी – फिजिक्स

22 फरवरी – बिजनेस स्टडीज

27 फरवरी – केमिस्ट्री

8 मार्च – गणित

11 मार्च – अंग्रेजी

15 मार्च – हिंदी

03 मार्च – लीगल स्टडीज

19 मार्च – इकोनामिक्स

22 मार्च – राजनीतिशास्त्र

25 मार्च – बायो

26 मार्च – अकाउंटेंसी

29 मार्च – आईटी एंड कंप्यूटर

01 अप्रैल – इतिहास

03 अप्रेल – होमसाइंस

04 अप्रैल – साइकोलॉजी

Related Articles