85 प्लस बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

WhatsApp Channel Join Now

Lok Sabha election news बुजुर्गों ने अपना कर्तव्य निभाया, होम वोटिंग की सुविधा मिलने पर आयोग को दिया धन्यवाद

Lok Sabha election 2024: नरसिंहपुर जिले के बुजुर्गों ने अपना एक कर्तव्य निभाया और अब आप भी अपना कर्तव्य जरूर निभाएं… अपनी ऊंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर कुछ ऐसा ही संदेश बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने  दिया। आपको बता दे की जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए मतदान केंद्र तक नहीं जाना पड़े, आपको बता दे की  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदाताओं को उनकी स्वेच्छानुसार घर से मतदान करने (होम वोटिंग) की यह सुविधा प्रदान की गई है।

Telegram Group Join Now

लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.- 17 होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा के अंतर्गत 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से बैलेट मतदान करने की इस सुविधा का लाभ उठाया।

Lok Sabha election news इसके तहत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पनागर में 110 वर्षीय श्रीमती मुलिया बाई, ग्राम तूमड़ा की 105 वर्षीय श्रीमती गौरी यादव, तेंदूखेड़ा के पतलोन की 104 वर्षीय श्रीमती शांति, मेहरागांव के 103 वर्षीय फूल सिंह राजपूत, हनुमान वार्ड गाडरवारा की 94 वर्षीय श्रीमती गनेशी बाई, हनुमान वार्ड गाडरवारा के 93 वर्षीय श्री हरप्रसाद, ग्राम तूमड़ा के 92 वर्षीय श्री गुलाब किरार, बाबईकला- सालीचौका के बुजुर्ग दम्पत्ति 91 वर्षीय श्री दरोगी यादव व 86 वर्षीय श्रीमती शांति बाई यादव 86,

चावड़ी वार्ड गाडरवारा की 90 वर्षीय श्रीमती फुलिया बाई, महेंद्र वार्ड करेली निवासी 88 वर्षीय मतदाता चौधरी राजेंद्र, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भौंरा की 87 वर्षीय श्रीमती वीरा बाई किरार, मेहरागांव गाडरवारा की 86 वर्षीय श्रीमती रेशम बाई समेत अन्य बुजुर्ग महिला व पुरूष और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की इच्छा जताई।Lok Sabha election news

आवेदन मिलने पर मतदान दल सक्रियता दिखाते हुए शतायु मतदाता के घर पहुंचा और उनसे मतदान कराया। घर से मतदान की सुविधा मिलने पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग का हृदय से आभार जताकर अपनी खुशी व्यक्त की।

Post Office में निकली बम्फर भर्ती दसवीं पास करे आवेदन फॉर्म भरना शुरू जल्दी करे

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment