पूर्व विधायक को शौचालय से किया गिरफ्तार

के के दुबे

दतिया गरीब आदिवासी पर अत्यचा करने वाले पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती को पुलिस ने शौचालय से उस समय गिरफ्तार किया जब वे वहां छुप गए थे ।

सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन द्वारा पुलिस को चेतावनी दी थी कि अगर 24 घण्टे में कार्यवाही नही हुई तो हजारों लाखों की संख्या में सहरिया क्रांति अदिवासियों के न्याय के लिए दतिया की सड़कों पर सत्याग्रह करेगा। पुलिस ने इस मामले की गम्भीरता समझी व तत्काल कायमी के बाद पूर्व विधायक भारती को गिरफ्तार भी कर लिया है
हरिजन थाना कोतवाली पुलिस संयुक्त रुप से कार्रवाई की यादवासियों की जमीन पर हड़पने एवं उन को जान से मारने की धमकी देने का मामला सहरिया समाज के 6 दिन से धरना आंदोलन चल रहा था जिसके समर्थन में सहरिया क्रांति ने शहर भर में भारती के खिलाफ नारे लगाते मार्च निकाला था ।
जिससे मामले में अनसुनी कर रही पुलिस के कान खड़े हुए पूर्व विधायक भारती कोई गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी आज सुबह 4:00 बजे उनको गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया और पुलिस रिमांड के लिए तैयारी कर रही है
भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं जिन गरीबों की जमीन से वंचित करने वाले भूमाफिया निर्दोष आदिवासी को सताने वाला आज उचित जगह पहुंच गया है ।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now