hair loss:कम उम्र में बालों का झड़ना कैसे रोकें

WhatsApp Channel Join Now

hair loss:आज के दौर में हमारी लाइफ स्टाइल और मानसिक तनाव के चलते सबसे ज्यादा अगर फर्क पड़ता है तो कम उम्र में बाल झड़ना चालू हो जाते हैं

बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाते है। अगर आपके 10 से 50 बाल एक दिन में गिरते हैं, तो डरने की जरूर नहीं, लेकिन अगर इससे अधिक बाल झड़ने लगे, तो समझ जाना चाहिए, कि यह एक गंभीर बीमारी का रूप लेने वाली है। आईये जाने कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनके उपयोग से, Hair Loss आपके बाल मजबूर होकर गिरने बन्द हो जायेगे।

नारियल के तेल में लहसुन का पेस्ट मिलाकर गैस पर पकाये। कुछ देर बाद इस तेल को गैस से उतार कर किसी सूती कपडे से छानकर बोलत में भरकर रखे। अब बालो को धोने से पहले इस तेल से बालो की मालिश करे।

Telegram Group Join Now

बालो पर अधिक कैमिकल वाले शैम्पू का इस्तेमाल करने से भी बाल झड़ने लगते है, बालो पर अधिक कैमिकल वाले शैम्प का इस्तेमाल ना करे।

नारियल के तेल में सूखे आंवले उबाल ले। जब आंवले अच्छी तरह गल जाये। तब इस तेल को छानकर किसी बोतल में रख दे। रात को सोने से पहले इस तेल से बालो की मालिश करने से बाल टूटने बन्द होने के साथ साथ काले भी हो जायेगे।

नारियल के दूध से की मालिश करने से बाल कुछ समय में ही बाल टूटने बन्द हो जाते है

नीम के पत्तो को पानी में में उबालकर उस पानी से बाल धुलने से बाल मजबूत होकर गिरने बन्द हो जाते है।

बालो को गिरने से रोकने के लिए बाल धुलने से आधा घंटे पहले बालो की जड़ो की प्याज के रस से अच्छी तरह मालिश करे।बालो को कभी भी अधिक गर्म पानी से ना धोये

कुछ लोग सर्दी के मौसम में बालो को अधिक गर्म पानी से धोने लगते है, अधिक गर्म पानी बालो की जड़ो को कमजोर बना देता है, जिसके कारण बाल टूटने लगते है।

बालो का टूटना

हो या स्वास्थ्य से जुडी कोई भी समस्या इनका सीधा सम्बन्ध हमारे पेट से होता है, इसिलए अपने खानपान पर ध्यान दे।

अधिक से अधिक ताजी हरी सब्जिया और फलो का सेवन करे। पानी अधिक मात्रा में पिए। दाले खाये जब तक अन्दर से आप पूर्ण स्वस्थ नही होगे बाहरी रीमेडी भी वर्क नही करेगी

तुलसी

कम आयु में बाल गिरते हों, सफेद हो गये तो तुलसी के पत्ते और आँवले का चूर्ण पानी में मिलाकर सिर में मलें। दस मिनट बाद सिर धोयें। बाल गिरना बन्द हो जायेगा। बाल काले ही रहेंगे और लम्बे भी होंगे। इससे जुएँ भी मर जाती

बादाम के तेल की मालिश से बालो का झडना रोका जा सकता है अंरडी के तैल को समभाग मे नारियल या जैतून के तेल मे मिलाकर मालिश करे 100% बाल झडना बंद हो जायेगे

WhatsApp Group Join Now