WhatsApp New Privacy Feature : WhatsApp में नया सिक्योरिटी फीचर पेश, चैट्स को बनाएगा सुरक्षित, जानिए फीचर को कैसे एक्टिवेट करें

इस फीचर के बाद अब आपकी चैट्स को एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन ही किसी के पास नहीं होगा, मतलब अब आपकी बातचीत पूरी तरह से व्हाट्सएप के भीतर सुरक्षित रहेगी।

  • नया डिलीट फीचर भी लॉन्च हुआ
  • क्या होगा “Advanced Chat Privacy” फीचर?
  • यह प्राइवेसी फीचर को कैसे एक्टिवेट करें ?

WhatsApp New Privacy Feature : व्हाट्सएप में एक और नया सिक्योरिटी फीचर्स पेश कर दिया है जो आपकी चैट को और अधिक सुरक्षित बनाएगी। इस नए ” Advanced Chat Privacy “की मदद से अब कोई भी आपकी चैट को एक्सपोर्ट या लिक नहीं कर सकता है।इस फीचर्स की खासियत इसके फायदे और इसे एक्टिवेट करने का तरीका हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे। इस फिचर्स की मदद से आपकी चैट सिर्फ आप और आपके कांटेक्ट के बीच ही रहेंगे।

WhatsApp को मिली नई प्राइवेसी

व्हाट्सएप पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देता है, जिससे आपकी चैट्स सिर्फ आप और आपके कॉन्टैक्ट के बीच ही रहेगी। लेकिन अब व्हाट्सएप ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए Advanced Chat Privacy फीचर लॉन्च कर दिया है।

इस फीचर के बाद अब आपकी चैट्स को एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन ही किसी के पास नहीं होगा, मतलब अब आपकी बातचीत पूरी तरह से व्हाट्सएप के भीतर सुरक्षित रहेगी।

नई डिलीट फीचर भी लॉन्च हुआ

व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर जारी कर दिया  है, जिसकी मदद से आप किसी भी चैट का एक हिस्सा डिलीट कर सकते हैं यह आपकी प्राइवेसी को और भी  बेहतर बना सकता है।

WhatsApp New
WhatsApp New

अपनी चैट्स को बनाएगा सुरक्षित

व्हाट्सएप का यह नया अपडेट यूजर्स की प्राइवेसी को एक नए स्तर पर लेकर जा रहा है। अब आपको अपनी निजी बातचीत के लीक होने का डर नहीं होगा। अगर आप भी अपनी चैट्स को पूरी तरह से सिक्योर करना चाहते हैं, तो Advanced Chat Privacy फीचर को आज ही एक्टिवेट करें।

क्या होगा “Advanced Chat Privacy” फीचर?

इस फीचर में सबसे खास बात यह है की कोई भी आपकी चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर सकता है किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं कर सकता है इस फीचर की मदद से ग्रुप चैट में भी कोई मेंबर चैट को बाहर नहीं निकाल सकता है।इसका मतलब है कि अब आपकी निजी बातें व्हाट्सएप से बाहर नहीं जा सकतीं।

यह प्राइवेसी फीचर को कैसे एक्टिवेट करें ?

यदि आप भी इस शानदार फीचर्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।
  • Google Play Store या Apple App Store पर जाकर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।
  • जिस चैट को सुरक्षित करना है तो उसे ओपन करे।
  • उस पर्सनल या ग्रुप चैट को ओपन करना होगा , जिसमें आप इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं।
  • प्रोफाइल पर टैप करना होगा
  • चैट में टॉप पर दिख रहे व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा।
  • ‘Advanced Chat Privacy’ के ऑप्शन को ऑन करें
  • प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं और ‘Advanced Chat Privacy’ को एक्टिवेट करना होगा।

किन बातों रखना होगा विशेष ध्यान?

  • स्क्रीनशॉट की अनुमति अभी भी है
  • यह फीचर चैट का स्क्रीनशॉट लेने से अभी नहीं रोकता है। उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में व्हाट्सएप इस दिशा में भी कदम उठा सकता है।
  • पहले ही व्हाट्सएप ने प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट बंद कर दिया है

ये भी पढ़े:-Gold Silver Price : सोने और चांदी के भाव में मामूली गिरावट दर्ज, जानिए आज का ताजा भाव

Related Articles