Mp News: यात्री गण ध्यान दे इस रूट की ये गाडियों को किया गया रदद्

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी है लिए आपको बताते हैं कौन सी गाड़ियां निरस्त हुई और किन गाड़ियों के बदले मार्ग

West Central Railway कटनी बीना क्षेत्र के मालखेड़ी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक का अंधोसंरचना कार्य के चलते कटनी ट्रैक से गुजरने वाली तकरीबन एक दर्जनसे अधिक गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है इसके साथ ही कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तन भी किया गया है

West Central Railway मंडल से चलने वाली कटनी से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर मार्ग परिवर्तन किया गया है इसकी जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी है लिए आपको बताते हैं कौन सी गाड़ियां निरस्त हुई और किन गाड़ियों के बदले मार्ग

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

गाड़ी संख्या 12121 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच और सात जुलाई को जबलपुर-कटनी- सतना होकर चलेगी गाड़ी संख्या 12122 संपर्क क्रांति छह और आठ जुलाई को सतना – कटनी-जबलपुर से होकर आएगी। गाड़ी संख्या 11449 श्री माता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस नौ जुलाई को जबलपुर- सतना होकर चलेगी।

यह भी पढिये……….तूफ़ानी स्पीड से या रहा एमपी मे प्री-मानसून! मौसम विभाग किया अलर्ट, जाने कहा कितनी हो रही बारिश

गाड़ी संख्या 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस 24 जून से आठ जुलाई तक जबलपुर-इटारसी से जाएगी। गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस 15 जून से आठ जुलाई तक भोपाल –इटारसी से जबलपुर आएगी।

गाड़ी संख्या 12186 रानी कमलपति एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक इटारसी-जबलपुर-कटनी से होकर रीवा आएगी। गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति एक्सप्रेस 28 जून से 10 जुलाई तक कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर चलेगी।

इन ट्रेनों को रद किया (West Central Railway)

गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई तक रद गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा- बीना मेमू 16 जून से 10 जुलाई तक रद। गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 13 जून से 11 जुलाई तक रद गाड़ी संख्या 06603 बीना- कटनी मुडवारा मेमू 16 जून से 10 जुलाई तक रद गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल 16 जून से 10 जुलाई तक रद। गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल 16 जून से 10 जुलाई तक रद

यह भी पढिये……….Mp के इन 30 जिलों में बारिश आंधी,बिजली चमकने का अलर्ट जारी, जानिये आपके जिले का हाल

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment