मध्य प्रदेश में इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम देशभर के 17 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी ( Weather New Update ) इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया

Monsoon Update मध्यप्रदेश के भोपाल , इंदौर,नर्मदापुरम और सागर के साथ-साथ कई अनेक जिलों में बहुत तेजी से बारिश होने की संभावना बताई जा रही हैं और यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले 24 घंटों आधे से ज्यादा क्षेत्रों में पानी गिरने की आशंका है और वहीं पर खंडवा, छिंदवाड़ा, धार और विदिशा में भी बहुत अधिक बारिश हुई है

बड़वानी के संधबा में तो लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण नाले दुकानों पर आ गए हैं और इसके साथ-साथ घरों दुकानों और सरकारी दफ्तरों में भी पानी भरा हुआ है और पन्ना जिले में बिजली गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है और इसके अलावा टीकमगढ़ में भी बिजली के गिरने से 2 किसानों की मौत हो गई है

अरब सागर में मजबूत सिस्टम एक्टिवेट (Today Weather News )

 अरब सागर में बरसात के कारण मजबूत प्रणाली बनी हुई है जिसका असर मध्य प्रदेश मैं भी सक्रिय हो रहा है इसी सब स्थिति के कारण गुरुवार को पूरे प्रदेश अधिकतर क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है और वहीं पर मंडला और रीवा में गुरुवार को लगभग डेढ़ इंच बारिश हुई है और वहीं पर इंदौर और पचमढ़ी में पौने इंच बारिश हुई है मलाजखंड खजुराहो उज्जैन सतना और जबलपुर में भी तेज बारिश हुई थी

यह भी पढ़िये……….लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट देखें किन बहनों को मिलेगा दूसरी किस्त

भोपाल का मौसम पिछले 24 घंटों में (Monsoon Update)

भोपाल मैं गुरुवार के दिन दिन भर ऐसा गर्मी का मौसम बना था लग ही नहीं रहा था कि बारिश होगी परंतु शाम होते-होते मौसम अचानक बदलने लगा और लगातार तेज बारिश शुरू हो गई और यह तेज बारिश पूरी रात लगातार होती रही जिसके कारण बहुत से क्षेत्रों में पानी भर गया है सड़कों पर भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है और लाइट भी नहीं होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है

इन जिलों में हो सकती हें भारी बारिश (Today Weather News )

भोपाल ,विदिशा ,रायसेन ,सीहोर , राजगढ़ , नर्मदा पुरम , बैतूल  ,हरदा खंडवा,खरगोन, बड़वानी,   झाबुआ,   रतलाम,   उज्जैन देवास,   शाजापुर,  मंदसौर,   गुना , अशोकनगर   शिवपुरी ,दतिया,  श्योपु, कला ,सिंगरौल, सीधी ,रीवा,सतना ,अनूपपुर ,शहडो,उमरिया ,कटनी, जबलपुर,छिंदवाड़ा, सिवनी,पन्ना,सागर ,छतरपुर, टीकमगढ़ ,और  निवाड़ी में भारी बारिश होने की संभावना बताने की साथ साथ अलर्ट भी जारी कर दिया गया

यह भी पढ़िये………इस दिन से फिर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना From देखे

यहां होगी हल्की बारिश ( Weather New Update  )

बुरहानपुर,अलीराजपुर, धार , इंदौर , आगर ,मालवा ,नीमच ,ग्वालियर  , भिंड ,मुरैना, डिंडोरी , नरसिंहपुर ,मंडला ,बालाघाट, दमोह आदि सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है वही शुक्रवार से ही सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना बताई जा रही है

और 8 और 9 जुलाई तक यह बारिश का दौर जारी रहेगा इन 3 दिनों में पूरे प्रदेश भर में भारी बारिश होने की संभावना है बताई जा रही हैं प्रदेश में 24 जून को ही मानसून आ गया था और दूसरे दिन अर्थात 25 जून से ही मानसून पूरे प्रदेश में छा गया था और उसके बाद से ही लगातार 4 से 5 दिन प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर चलता रहा

यह भी पढ़िये………(Mp Board) रुक जाना नहीं  रिजल्ट हां से चेक करें

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now