MP में कही गर्मी का कहर,तो कही बारिश का अलर्ट, जाने जबलपुर सहित अन्य जिलों मे मौसम का हाल

भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश (Weather) में फिलहाल हद से ज्यादा गर्मी पड़ रही,दूसरी तरफ कई जिलों हर रोज बूंदाबांदी

Weather : एमपी में कही गर्मी का कहर,तो कही बारिश का अलर्ट, जाने जबलपुर सहित अन्य जिलों मे मौसम का हाल आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह भोपाल सहित अब पूरे मध्य प्रदेश में आज के समय मे तो हद से पार गर्मी (Weather)पड़ रही है।

जी हा और यह लोगों के घरों में लगे एसी भी इस गर्मी मे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। जी हा और यह जिलों में पारा 40 के ऊपर भी यह बना है। तो इसके वहीं दूसरी तरफ मे बहुत से जिलों मे रोजाना बूंदाबांदी बारिश भी देखने को मिल रही है।

यह भी पढे;-35 के जबर्दस्त माइलेज के साथ 48 हजार देकर घर ले आए मारुति की लोकप्रिय कार, यहाँ जाने बेस्ट डील

और यह बीते दिन मे सागर और पचमढ़ी में भी तेज बारिश हुई।जिसमे मौसम विभाग मुताबीत, राज्य में अब भीषण गर्मी (Weather)तो थमने का नाम नहीं है। जी हा और यह आने वाले दिनों में भी गर्मी का और तेज कहर भी देखने को मिलेगा जहा इसी के साथ मे आज बहुत से जिलों के लिए अब बारिश का भी अलर्ट मौसम विभाग ने दे दिया है।

यहां बारिश होने की संभावना

अब आपको इसकी जानकारी के मुताबीत यह बता देते है की अब मौसम विभाग के तरफ से निवाड़ी, दतिया के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का आसार बताया है तो वहीं उसके साथ मे तेज हवाएं तथा आंधी तूफान के भी चलने की उम्मीद बताई है‌।

Weather जी हा यह जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी, बालाघाट, सागर, मंदसौर, नीमच और यह श्योपुर कला, बैतूल, सिंगरौली और ये सीधी, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया और डिंडोरी, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्णा और रतलाम, मुरैना, कटनी, पन्ना और छतरपुर के जिला में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

यह भी पढे;-MP Ruk Jana Nahi खुशखबरी-खुशखबरी! 10वीं 12वीं परीक्षा डेट जारी, एडमिट कार्ड इस लिंक से होगा डाउनलोड

इस वजह से हो रही बारिश

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अब मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबित एक पश्चिमी वेदर (Weather)सिस्टम पाकिस्तान के आसपास मे द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।और वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में भी यह एक चक्रवात भी बना है। जिसमे ये चक्रवात से लेकर के पश्चिमी विदर्भ तक के एक द्रोणिका बनी हुई है। और ये सभी मौसम प्रणालियों के वजह से हवाओं का रुख भी अब दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी है।

दतिया सबसे गर्म शहर

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मंगलवार को दतिया में फिर एक बार सबसे अधिक तापमान 47.7 डिग्री तापमान को दर्ज किया (Weather)है। जी हा और यह मंगलवार को दतिया प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा‌। जो की वहीं प्रदेश के 16 शहरों में सबसे ज्यादा तापमान 43 से 46.4 डिग्री सेल्सियस के बीच मे दर्ज किया है। और यह मौसम विज्ञानियों के मुताबित अभी कुछ ही दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

यह भी पढे;-शिवराज मामा हुए दुखी!लिस्ट से हटाए इन महिलाओ के नाम, उठाया फायदा तो होंगी सजा

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment