लांच हुआ Vivo V29 Pro जान फुल डिटेल

Vivo V Series,Vivo V29 Pro, Vivo V29 Pro Camera, Vivo V29 Pro Battery, Vivo V29 Pro 5G Memory,Vivo V29 Pro 5G Display

वीवो कंपनी ने दो ऐसे पावरफुल Vivo V Series के अनुसार भारत में दो स्मार्टफोन को बनकर तैयार कर रही है और इसको जल्दी ही भारत के बाजार में लॉन्च भी करेगी और जिन दो मोबाइलों को वीवो कंपनी भारत के बाजार में लॉन्च करने जा रही है उसका नाम Vivo V29 Proऔर Vivo Pro Models को बनकर तैयार कर रही हैं

यह देखने में बहुत ही शानदार है इनका क्वालिटी लुक और कैमरा भी बहुत ही शानदार है और इसके अतिरिक्त इसकी एक बहुत अच्छी बात यह है कि इस दोनों स्मार्टफोन में 50 एमपी कैमरा 12Gb रैम और एमोलेड डिस्प्ले और फीचर्स से लैस भी इस स्मार्टफोन में मिलेंगे आपको वीवो कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी

वीवो V29 5G की कीमत ( Vivo V29 5G Price)

Vivo Pro Models की जो स्मार्टफोन है उसको भारत के बाजार में 8GB रैम और 256Gb की मेमोरी और 12Gb रैम के साथ भी 256 बीबी की स्टोरेज के साथ बनाकर तैयार कर रहे हैं और इस स्मार्ट फोन की कीमत 39,999₹ और 42,999₹ रखी गई है और यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं

तो यह स्मार्टफोन आप प्री बुकिंग से खरीद सकते हैं जिनको 10 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन रिटेलर स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है 8GB रैम मॉडल 39999 रूपये  और 12Gb रैम मॉडल 42999 रूपये में मिल सकता हें

Vivo V29 Pro Specifications

  • डिस्प्ले साइज 6.78 इंच फुल एचडी
  • रिफ्रेश रेट 120 हार्डज
  • चिप सेट media Tek Dimensity 8200
  • रैम 8GB 12gb
  • स्टोरेज 256 जीबी
  • रियर कैमरा 50 mp Ols + 12 mp +8mp रियर कैमरा
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13
  • फ्रंट कैमरा 50 एमपी
  • बैटरी 4600 mAh
  • कलर हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक

Vivo V29 Pro Design

वीवो कंपनी के जो बी सीरीज मोबाइल है वह कंपनी का हीरो प्रोडक्ट है अर्थात यह जो वीवो कंपनी के दो स्मार्टफोन बनकर तैयार हुए हैं इसका लुक स्टाइल क्वालिटी कैमरा इतनी शानदार है यह देखने में इतना स्मार्ट है और कंपनी ने इन दोनों स्माटफोनों को हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक दो कलर में बनकर तैयार किया है

इस Vivo Pro Models के स्मार्टफोन की जो बॉडी बनाई गई है वह गिलास की बनी है जो देखने में बहुत ही सिंपल है और इसकी मोटाई मात्रा 7.4 म की है और इसके अलावा इसका वजन 188 ग्राम है और इस स्मार्टफोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा रहा है

  • मटेरियल-ग्लास
  • वजन -188 ग्राम
  • कलर -हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक

Vivo V29 Pro 5G Display

 यदि इन स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इस वीवो v29 प्रो 6.78 इंच की फुल एचडी+ 2800 ×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन की स्क्रीन भी इस स्मार्टफोन में लगाई गई है जो की 20 हर्डजरिफ्रेश रेट के साथ लगाई गई है और कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एमोलेड मेहंदी लगाया है जिससे यह है बहुत ही शानदार डिस्प्ले के लिए जाना जाता है और अब बात आती है ब्राइटनेस की तो इस स्मार्टफोन में 1300 निट्स सपोर्ट भी दिया गया है

  • डिस्प्ले – साइज 6.78 इंच फुल एचडी
  • डिस्पले पैनल-एमोलेड
  • रिफ्रेश रेट-120 हर्डज
  • ब्राइटनेस-1300 निट्स

Vivo V29 Pro 5G Processor

कंपनी ने Media Tek Dimensity 8200 चिपसेट पर तैयार किया है और यह मिड सेगमेंट का यह एक बहुत अच्छा प्रोसीजर है जो की चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन प्रोसेसर पर तैयार करके बनाया जाता है और इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दिया गया है

यह भी पढिये……….दमदार लुक के साथ Vivo Smart Phone के डीलक्स फीचर्स का मजा ले इतनी कम कीमत

जिसमें एक सिंगल कोर वाला 3.01 GHz क्लॉक स्पीड वाला ट्राई कर और तीसरा 2. OHHz क्लॉक स्पीड वाला इफिशियेट कोर भी लगाया है जो की क्वाड कोर को भी सपोर्ट करता है और यह प्रोसेसर 64 बिट्स पर भी दौड़ता है जिसके कारण यह बहुत अच्छा कहलाता है

  • चिपसेट- Media Tek Dimensity 8200 प्रोसेसर
  • Clock speech – 3.1GHz क्लॉक स्पीड cortex जा78 आर्किटेक्चर आधारित
  • फेब्रिकेशन -चार नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेसर

Vivo V29 Pro 5G Memory

यदि वीवो कंपनी के इन स्मार्टफोन ऑन के मेमोरी कि यदि बात की जाए तो इन स्मार्टफोन में 8GB और 12gb रैम मेमोरी के साथ बनाकर तैयार किया है और इस स्मार्टफोन में एलपीडीडीआर 5 एक्स रैम तकनीक का सपोर्ट भी दिया गया है जो की बहुत ही उत्तम है और इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया जा रहा है और अब बारी आती है इसकी मेमोरी की तो इस कंपनी ने इन स्माटफोनों में 256gb की स्टोरेज के साथ बनाकर तैयार किया है जो की यू एफ एस 3.1 सपोर्ट लगाया

  • रैम-8GB और 12Gb
  • रैम-तकनीक-एलपीडीडीआर 5एक्स
  • स्टोरेज – 256 जीबी
  • यू एफ एस 3.1

Vivo V29 Pro Camera

वीवो कंपनी के इन स्माटफोनों में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा लगाए हैं स्मार्टफोन में 50 एमपी का में कैमरा लगाया है जो की OIS को सपोर्ट करता है इसके कंपन अलावा 12 एमपी पोर्ट्रेट और 8MB का वाइड एंगल कैमरा भी लगाया गया है इस स्मार्टफोन में जो में कैमरा है f/1.88 को सपोर्ट करता है जबकि प्रोट्रेट के लिए यहf/1.98 तक काम करता है

इस वो के स्मार्टफोन में वी 27 के साथ कंपनी ने और लाइट को भी प्रारंभ किया है जबकि वी 29 स्मार्टफोन में आपको स्मार्ट और लाइट भी मिलेगा लाइट कलर टेंपरेचर के हिसाब से स्वयं ही कलर बदल सकता है और एडजस्ट कर सकता है जबकि कंपनी ने इसमें मैन्युअल ऑप्शन भी दिया है जहां पर आप स्वयं से लाइट बदल सकते हैं और इसके अतिरिक्त फोन में डबल ब्लू और स्लो मोशन और लाइफ फोटो जैसे फीचर्स भी इसमें दिए हैं

यह भी पढिये……….Apple लुक में नोकिया का डीलक्स फीचर्स वाला यह फोन बेहद सस्ते कीमत जान उछल पड़ेंगे

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगाया है जिसमें f/2.0 लगाया है और इसके अलावा रेयर के साथ ही यह स्मार्टफोन फ्रेंड से भी 4 के के वीडियो बनाने में बहुत ही अच्छा है

Vivo v27 के साथ कंपनी ने और लाइट को भी बनाकर तैयार किया है जबकि नए।  v29 स्मार्टफोन में आपको और लाइट भी दिया गया है और यह है कलर लाइट टेंपरेचर के मुताबिक स्वयं ही कलर बदल सकता है और एडजस्ट कर सकता है जबकि कंपनी ने मैन्युअल ऑप्शन भी इसमें दिए हैं जहां पर जाकर आपसे हम लाइट को बदल सकते हैं और इसके अतिरिक्त फोन में डबल ब्लू और स्लो और लाइव फोटो जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं

  • रियर कैमरा 50 एमपी+12 एमपी+8 एमपी रियर कैमरा
  • स्टेबलाइजेशन OIS
  • अपचर्य f/1.88
  • फ्रंट कैमरा 50 एमपी
  • कैमरा फीचर्स स्मार्ट और डुअल ब्लू नाईट प्रोटेस्ट स्लो मोशन टाइम लैप्स  माइक्रो मूवी

Vivo V29 Pro Battery

यदि वीवो कंपनी के स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें बहुत ही पावरफुल बैटरी लगाई गई है जो 4600 mAh की बैटरी लगाई है जिसमें 80 w का फर्स्ट चार्ज दिया गया है और इस स्मार्टफोन की सेल्स पैक के साथ यह चार्ज आपको प्राप्त होगा

यह भी पढिये……….दीवाना कर देगा One Plas का ये धांसू Smart Phone जानिये क्या हें खास इस Red Varian में

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now