14 स्थायी वारंटी एवं 48 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा,दो आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

विशेष अभियान ( Vishesh Abhiyaan ) 19 निगरानी वदमाश एवं नकबजनी के प्रकरण में 12 जेल से रिहा हुये अपराधियों को किया चैक

Narsinghpur News  : जिले अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ( Vishesh Abhiyaan )  चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विगत रात्रि में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के थाना और चौकी की पुलिस टीमों द्वारा फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों, गुंडे, बदमाश आदि की चेकिंग की गयी।

 पुलिस टीम नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार इनामी स्थायी वारंटियों पकड़े

 नाईट कॉम्बिंग  ( Naarsinghpur Pulice ) गश्त चेकिंग में 14 स्थाई वारंटी, 48 गिरफ्तार वारंटी तामील किए जाकर वारंटियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के उपरांत न्यायालय पेश में किया जाएगा।

 विशेष अभियान ( Vishesh Abhiyaan ) दो आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

 जिले में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस चैकिंग के दौरान थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी यशवंत पिता श्रीराम कहार 32 साल नि0 गोटेगांव को एक लोहे का बका लेकर घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस को आरोपी दानिश पिता हाजित अली खान नि0 आजाद वार्ड नरसिंहपुर अपने कब्जे में एक लोहे का बका लेकर घूमते मिला जिसे गिरफ्तार किया जाकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

यह भी पढ़िये………इस दिन से फिर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना From देखे

  पूर्व से नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे उनकी रिहाई उपरान्त की जा रही उनकी निरंतर चैकिंग

 उल्लेखनीय है कि नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर निरंतर अभियान चलाकर ऐसे अपराधी जो जेल में निरूद्ध थे उनकी रिहाई उपरान्त उनकी निरंतर चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम विगत दिवस नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 12 जेल रिहा हुये पूर्व के नकबजनी के अपराधियों को चेक किया गया है। साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बैंक, एटीएम, होटल, ढाबा, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों की चेकिंग की गयी।

अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही ( Naarsinghpur Pulice )

अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 45 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान 19 निगरानी वदमाशों एवं  जिला बदर के आरोपियों को भी किया गया चेक

यह भी पढ़िये………एक साथ चार सिस्टम एक्टिव हुए भारी बारिश का अलर्ट,जानिये आपके शहर का हाल

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now