आखिर कौन हैं वह ज्ञानी ? जो सटोरियों के संरक्षण करता हैं

क्या जिले में भाजपा सटोरियो की दम पर जीतेगी विधानसभाएं? (Viral News Narsinghpr ) भाजपा के नेताओं पर उठ रहे सवाल..!

नरसिंहपुर । जिले में सिरदर्द बने जुआ सट्टा के अवैध धंधे चरम सीमा पर चल रहे है,जिसकी बनगी अब जिले के थाना ,चौकीओ मे पदस्थ प्रभारियों की हकीकत भाजपा पार्टी से जुड़े चौगान  मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव और सटोरिया से हुई बातचीत का ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से उजागर हुआ हैं। (Viral News) व्हाट्सएप कॉलिंग से जुड़े ऑडियो वीडियो के आधार पर सटोरिया और भाजपा चौगान मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव किस तरह अपने पुनिदे कस रहे है। और सटोरिया भी भाजपा में अपने पीढ़ी गवाने की बात कर रहा है

 हालांकि बातचीत में कुछ लेनदेन की चर्चा भी चल रही है जिसमें भार्गव पाई पाई से हिसाब किताब लेने देने का जिक्र कर रहे हैं, (Viral News Narsinghpr ) इतना ही नहीं सटोरिया के द्रारा साईंखेड़ा थाने में बैठकर भाजपा नेता भार्गव के फोनपे पर पैसे डालने की बात कर रहा हैं। चर्चा के दौरान यह भी  बोला जा रहा है की चीचली क्षेत्र के नेता रामदास कौरव का भी याराना हैं,

लेकिन वह पैसे की डिमांड नहीं करते। (Viral News) इस पूरी व्हाट्सएप कॉलिंग के वीडियो पर कयास लगाए जा रहे हैं की संभवता यह सटोरिया चीचली क्षेत्र का माना जा रहा है जो साईंखेड़ा से लेकर डोंगरगांव थाना क्षेत्र में सट्टे के अवैध कारोबार में अपनी पकड़ बनाएं रखा हुआ हैं,और डोंगरगांव थाने से फोन आने का जिक्र करते हुए काम चालू करने की बात कर रहा है। इस मामले से जुड़े व्हाट्सएप कॉलिंग के वीडियो कब के हैं यह कहना संभव नहीं हैं

यह भी पढिये ……Viral News: सांसद प्रतिनिधि और भापजा के मंडल अध्यक्ष का ,सटोरिये से पैसे के लेनदेन का आडियो वीडियो वायरल

Viral News Narsinghpr अब व्हाट्सएप कॉलिंग के ऑडियो वीडियो की खबर पर इतना जाहिर तो हो गया है,की जिले में जुआ सट्टा के अवैध कारोबार पर भाजपा के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जो भाजपा पार्टी को सहयोग देते आ रहे हैं और सट्टा के अवैध कार्य को बढ़ावा देते हुए खुद के विकास करने में लगे हुए हैं,जिससे भाजपा का भविष्य उज्जवल हो रहा है (Viral News) अब सवाल यह उठता है

संसदीय क्षेत्र में क्या भार्गव के इशारे पर अधिकारी नौकरी कर रहे हैं या फिर चौगान मंडल अध्यक्ष से जुड़ी भाजपा यह सब करवा रही है क्योंकि भार्गव खुद अपनी जुबान से कहते हुए अपने कार्य की वीडियो में दुहाई दे रहे हैं (Viral News Narsinghpr ) गौरतलब हो की एक सट्टे के कारोबारी से व्हाट्सएप कॉलिंग की ऑडियो वीडियो की इस खबर पर भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं से बात करना चाहिए,तो कुछ कहने को तैयार नहीं हैं,क्योंकि मामला भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ हैं।

Viral News : जिले के एसपी अमित कुमार के आदेश को ठेंगा…! जिले के तेंदूखेड़ा,डोंगरगांव ,चीचली साईंखेड़ा,थाने की कार्यप्रणाली हुई उजागर…

यूं तो जब से नवागत एसपी अमित कुमार ने जिले में पदभार लिया था तब से ही जुआ सट्टा और अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई के प्रहार किए जा रहे हैं और कई थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता भी प्राप्त हुई है। लेकिन तेंदूखेड़ा, डोंगरगांव,चीचली,साईंखेड़ा थाने से जुड़ें अधिकारियों की करतूत को व्हाट्सएप कॉलिंग पर हुई बातचीत ने पोल खोल कर रख दी।

यह भी पढिये ……सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनवाएं जानिये कार्ड से मिलने बाली सुविधाएं और फायदे

Viral News Narsinghpr जहां पुलिस की कार्रवाई और भाजपा नेताओं के इशारे पर समाज विरोधी जुआ सट्टा के अवैध धंधों को पुलिस संरक्षण दे रही हैं। हालांकि मामले को तूल पकड़ देख एसपी अमित कुमार ने इन सभी थाना क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारीयों को तलब किया हैं,जिसमें इतना तो प्रतीत हो रहा है

निचले स्तर के पुलिसकर्मी और अधिकारी एसपी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं,जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। डोंगरगांव चीचली साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के अधिकारी सटोरियों के साथ यारी निभाने का काम कर रहे है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कर रही है। इस वायरलऑडियो वीडियो की हम पुष्टि नही करते हें शोसल मीडिया में वायरल हो रहा हें

इनका कहना है

संसदीय क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता मेरा प्रतिनिधि है और जो ऑडियो वीडियो वायरल हुई है उस मामले की जांच पुलिस करे

राव उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम सांसद

में शादी में बाहर था यह मामला मेरे संज्ञान में आया है में दिखबाता हू, इस मामले में कितनी सच्चाई हैं

अभिलाष  मिश्रा  भाजपा जिला अध्यक्ष

कल एसपी महोदय से क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा और अवैध कारोबार को लेकर मुलाकात की हैं। जुआ सट्टा के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं।

श्रीमती सुनीता पटैल गाडरवारा क्षेत्रीय विधायक

यह भी पढिये ………….Monsoon Update: मध्य प्रदेश में इस तारीख तक होगी मानसून की एंट्री

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now