अजब-गजब : बजरंगबली जी को 7 दिन में मंदिर हटाने नोटिस जारी कर दी चेतावनी

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता जौरा अलापुर द्वारा 8 फरवरी को यह (Viral News) आदेश जारी किया गया है

Viral News मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के संभल गढ़ तहसील मुख्यालय में एक बड़ा ही गंभीर मामला देखने को मिला है एक ऐसी जगह जहां पर भगवान बजरंगबली के नाम पर Viral News नोटिस दिया गया है संभल गढ़ नामक गांव में 11 मुखी हनुमान जी के मंदिर को रेलवे विभाग अपनी जमीन बताते हुए नोटिस जारी किया है

रेलवे विभाग ने इस मंदिर पर अतिक्रमण का दावा घोषित किया है अतिक्रमण के दौरान से हटाने की भी घोषणा की है भगवान बजरंगबली के नाम पर नोटिस दिया गया है रेलवे अतिक्रमण के दौरान यह भी कहा गया है कि मंदिर 7 दिन में हटा लिया जाए वरना तोड़ने की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता जौरा अलापुर द्वारा 8 फरवरी को यह आदेश जारी किया गया है कि मंदिर की दीवारों पर प्राप्त किया गया था श्रद्धालुओं के द्वारा इसका बहुत बोलबाला बढ़ गया है उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा ग्वालियर से लेकर जयपुर तक नैरो गेज से ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है

यह लिखा हें नोटिस Viral News

नोटिस उत्तर मध्य रेलवे

पत्रांक- जोरा/ एसएससी/ पी वे/ अतिक्रमण

दिनांक-8/02/023.                                . वरिष्ठ खंड अभियंता

श्री बजरंगबली.                                          .  जावरा अलापुर

संभल खेड़ा

विषय- रेलवे भूमि पर अतिक्रमण बाबत/उपरोक्त विषयांतर्गत आपको सूचित किया जाता है कि आपने संभल गढ़के मध्य किलोमीटर में मकान बनाकर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण किया है

                          अतः आप इस नोटिस प्राप्ति के साधनअतः आप इस नोटिस प्राप्ति के 7 दिन के अंदर रेलवेअतः आप इस नोटिस प्राप्ति के 7 दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने हेतु कार्यवाही की जाएगी जिसका हर्ज एवं खर्च की जिम्मेदारी आपकी होगी.

                                              जौरा अलापुर

प्रतिलिपि,

           सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर को सादर सूचनार्थ हेतु प्रार्थी

          थाना प्रभारी रेल सुरक्षा बल ग्वालियर को सादर सूचनार्थ हेतु प्रार्थी

                                                        जावरा अलापुर

Viral News उत्तर प्रदेश रेलवे के( झांसी मंडल) का कहना हें की यह नोटिस भगवान बजरंगबली के नाम पर नहीं था बल्कि इस मंदिर में जो पुजारी पूजा करते हैं उनके नाम से था जैसे ही हमें यह जानकारी मिली वैसे ही तुरंत संशोधित हुआ कि 10 तारीख को नोटिस जारी कर दिया गया मुरैना जिले में सबलगढ़ तहसील के मुख्यालय पर रेलवे लाइन के किनारे 11 मुखी हनुमान मंदिर का निर्माण लगभग 40 से 50 वर्ष पूर्व किया गया था

यह भी पढिये …. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी प्रक्रिया

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर बने हुए बजरंगबली मंदिर सालों से  देखते आ रहे हैं लोग इस मंदिर में पूजा पाठ करते आ रहे हैं वह भगवान बजरंगबली जिन्होंने पूरा पर्वत उठाया हुआ था वह भगवान जो सारी दुनिया को संभाल का नोटिस देते हैं आज इंसान ही भगवान बजरंगबली को नोटिस दे रहा है Viral News जो जमकर बायरल हो रहा हें

यह भी पढिये ….…लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment