जबलपुर – लगभग 1000 टन यूरिया गायब

जबलपुर जिले से 4 जिलों के लिए आवंटित होने आया 2666 मेट्रिक टन यूरिया में से करोड़ो का यूरिया गायब हो गया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर समेत मंडला ,डिंडोरी ,दमोह और सिवनी के लिए आए यूरिया (urea) के रेक में से सिर्फ 15 से 25 फीसदी यूरिया ही 4 जिलों की सहकारी समितियों तक पहुंच सका है जबकि सैकड़ो टन यूरिया गायब हो गया है ।

4 जिलों के लिए आवंटित होने आया 2666 मेट्रिक टन यूरिया(urea)गायब

इस पूरे मामले को लेकर कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने जानकरी देते हुए बताया की , 4 जिलों के लिए अलग-अलग जांच टीम का गठन कर दिया है, और यह पता लगाया जा रहा है, कि आखिर करोड़ों का यूरिया (urea) कहां चला गया ।
आंकड़ो में अगर गौर करें तो 25 अगस्त को रेक के जरिए जबलपुर में 2667 मेट्रिक टन यूरिया पहुंचा ।

नियम के तहत सप्लायर को 70 फ़ीसदी स्टॉक सरकारी आपूर्ति के लिए देना होता है जिसके चलते 1853 मेट्रिक टन यूरिया 4 दिनों के लिए आवंटित हुआ।

इस यूरिया (urea) को कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग जिलों में खपत के माध्यम से अनुपात में बांटते हुए उसका अलॉटमेंट भी जारी हो गया,,,, लेकिन जिन भी जिलों में यूरिया पहुंचा उसका आंकड़ा 10 से 25% ही रहा।

यह भी पढिये-……किसानो के लिए अच्छी खबर ,सरकार ने देश में खाद को लेकर किया बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा ये फायदा।

यानी एक हजार मैट्रिक टन से ज्यादा यूरिया फिलहाल गायब है या यूं कहें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है तो वही इस मामले को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के अधिकारियों के साथ भोपाल से वर्चुअल बैठक दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए है

यह भी पढिये-…सरकार का किसान हितैषी फैसला,यूरिया खाद का क्या रहेगा भाव जानें

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment