मारुति सुजुकी साल 2024 में लॉन्च करेगी अपनी ये 3 नई कारे जानिये डीटेल्स

नए साल 2024 में अपने अलग-अलग तरह की कारों (Upcoming Maruti Suzuki cars in India in 2024) को लॉन्च करने की योजना बना रही है

maruti suzuki new cars 2024:हर कोई इस बात को जानता है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से नए मॉडल में तरह-तरह की कार लॉन्च करती है अच्छे से अच्छे मॉडल कार जो की एक जबरदस्त लुक के साथ एवं लोगों की पसंद को देखते हुए बाजार में लाये जाते हैं  एक से बढ़कर एक मारुति सुजुकी जिसमें युवाओं की पसंद का खास ध्यान रखते हुए मार्केट में आ रही है ऐसे इस साल 2024 (maruti suzuki upcoming cars in 2024) में इस नए साल के उपरांत में नए लोगों की पसंद मारुति सुजुकी जो की तीन कारे लॉन्च करने जा रही है

पूरे देश भर में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा विख्यात हो रही और ऐसे में लोगों की पसंदीदा बनते जा रही है इस कार में अच्छे से अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं

एवं नए-नए लुक में लॉन्च की जाती है काफी अमेजिंग पाई गई है मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मैं लगातार अप्रैल और जून  2023 में फ्रॉक्स और जिमी  पांच डोर को लॉन्च किया था और इन कारो के लॉन्च होने पर कंपनी को काफी सफलता मिली है.

यह भी पढिये………महिंद्रा की इस Bolero ने Scorpio को पछाड़ा जानिये इसके खास फीचर्स और कीमत

अब इस कंपनी द्वारा नए साल 2024 (maruti suzuki upcoming cars in 2024) के उपरांत में अपने अलग-अलग तरह की कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें अपडेट मारुति स्विफ्ट डिजायर के साथ ब्रांड का पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल होगी जिसे evx नाम दिया गया है 

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट (New Generation Maruti Suzuki Swift)

नई  मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2024 (maruti suzuki new cars 2024) में लॉन्च किया जाएगा नए साल के  उपलक्ष्य  में नई मारुति स्विफ्ट (New Generation Maruti Suzuki Swift) को लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए होगी और यह चौथे जेनरेसन में होगी  स्विफ्ट को टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और इस हैचबैक को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है इसके  एक्सटीरियर और इंटीरियरमैं बड़े अपडेट होंगे जबकि इसके इंजन में भी बदलाव किया गया है

कार के एक्सटीरियर में नए फ्रंट ग्रील संशोधित बंपर और लाइटिंग के संदर्भ में बदलाओ देखने को मिल रहे हैं वही इंटीरियर में एंड्रॉयड ऑटो वही एप्पल का रिप्ले के साथ नया 9 इंच फ्री स्टैंडर्ड टच स्क्रीन, इंपॉर्टेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग ऑटोमेटिक , क्लाइमेट कंट्रोल और सेंट्रल एसीवेंट मिलता है एक नया z सीरीज माइल्ड हाइब्रिड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूदा k सीरीज यूनिट की जगह ले सकता है वही मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की जाएगी

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

मारुति सुजुकी की नई डिजायर को साल 2024 (Upcoming Maruti Suzuki cars in India in 2024) के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए से लेकर 9.5 लाख रुपए तक होगी इसे एरीना डीलरशिप के, माध्यम से बेचा जाएगा यह नई स्विफ्ट की तरह सभी सुविधाओं और सेफ्टी इंक्रीमेंट के साथ आएगा यह सेडान  स्विफ्ट के साथ इंजन और फीचर्स साथ होगी

मारुति सुजुकी ईवीएस एसयूवी (Maruti Suzuki eVX)

मारुति सुजुकी evx जो की 2024 (Upcoming Maruti Suzuki cars in India in 2024) के अंत तक पेश होने की संभावना बताइ जा रही है जिसकी लगभग कीमत 15 लाख रुपए से अधिक होगी इस कार के साथ कंपनी  इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी इसके कॉन्सेप्टको इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है ईवीएस कूपे जैसी छत के आकार जैसी मारुति सुजुकी एसयूवी के डिजाइन से काफी मैच होगी

केबिन में एक बड़ा फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोर्टेंनमेंट  ओल डिजिटल , इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 360 डिग्री कैमरा सिस्टम adas तकनीक ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल पावर्ड फ्रंट सीट लेयर्ड डैशबोर्ड वायरलेस चार्जर hud

और बहुत कुछ खास होगा इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 550 किलोमीटर तक की रेंज होगी उम्मीद जताई जा रही है कि मारुति सुजुकी ईवीएस आगामी टाटा कर्व ईवी हुंडई क्रेटा , आधारित ईवी महिंद्रा एक्सयूवी ई 8 होंडा एलीवेट ईवी और अन्य प्रकार के एक्सपेरिमेंट करेंगी

यह भी पढिये……….अब किसानो को माला मॉल होने से कोई नही रोक सकता आ गया CNG गैस से चलने बाला देश का No. 1 ट्रैक्टर जानिये इसके बारे में

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now