UP STF Encounter : 1 लाख के इनामी बदमाश जीतू का यूपी पुलिस से आखिरी सामना: मैनपुरी मुठभेड़ में ढेर, हथियारों के तस्कर और हत्याओं का मास्टरमाइंड था यह अपराधी
UP STF Encounter : हाथरस के कुख्यात जीतू पर हत्या से लेकर हथियारों की तस्करी तक कई गंभीर केस दर्ज थे, मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पेट में गोली लगने से हुई मौत।

- 1 लाख का इनामी अपराधी जीतू मैनपुरी में मुठभेड़ के दौरान मारा गया।
- एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ एनकाउंटर।
- जीतू पर हत्या, डकैती और अवैध हथियारों की तस्करी के कई केस थे दर्ज।
UP STF Encounter : उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और मैनपुरी की स्थानीय पुलिस ने एक और बड़े अपराधी को ठिकाने लगाकर कानून व्यवस्था पर भरोसा फिर से मजबूत किया है। मंगलवार तड़के मैनपुरी के एलाऊ इलाके में हुए एनकाउंटर में हाथरस निवासी कुख्यात अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र को मार गिराया गया। जीतू पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
कैसे हुई मुठभेड़?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि जीतू तारापुर-दिलाखर रोड के पास देखा गया है। इस इनपुट के बाद एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस ने जीतू को रुकने का इशारा किया, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ के दौरान एक गोली जीतू के पेट में जा लगी।
अस्पताल ले जाने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई
गोली लगने के बाद पुलिस ने तुरंत घायल जीतू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है और इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया गया है।
जीतू का आपराधिक रिकॉर्ड
जीतू सिर्फ नाम का शातिर नहीं था, उसका आपराधिक रिकॉर्ड देखकर पुलिस भी चौंक जाती थी। जीतू के खिलाफ हत्या, डकैती, और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर केस दर्ज थे। वह हाथरस और आसपास के जिलों में गैंग की तर्ज पर काम करता था और उसका नाम हर बड़ी वारदात में सामने आता था।
इतना ही नहीं, जीतू का नाम कई बार पुलिस और एसटीएफ की हिट लिस्ट में आ चुका था, लेकिन वह हर बार फरार हो जाता था। उसके ऊपर घोषित 1 लाख रुपये का इनाम यही बताने के लिए काफी है ।