Viral News :तोता – मैना की शादी , दिलचस्प कहानी जरुर पढिये…

मैना रिंकी को ब्याहने तोता मिंटू की निकली बारात Tota-Maina   आज होगी ससुराल से विदाई

तोता मैना Tota-Maina की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी तोता मैना की कहानियों में उनके प्यार के चर्चे भी जरूर सुने और पढ़े होंगे पर शायद ही आपने तोता मैना की शादी की बात सुनी हो लेकिन नरसिंहपुर जिले में तोता मैना की शादी भी हुई आइए आपको बताते हैं दिलचस्प तोता मैना की शादी की कहानी

अब तक आपने शादी-विवाह तो बहुत देखीं-सुनी होंगी, लेकिन नरसिंहपुर जिले के पिपरिया गांव में मैना रिंकी और तोते मिंटू की जिस तरह धूमधाम से शादी हुई, वैसी न तो कहीं देखी होगी न सुनी होगी। तोता-मैना (Tota-Maina )की इस शादी में विवाह की सभी रस्में तो हुईं साथ ही यह भी तय हुआ कि जिस तोता मिंटू से रिंकी का विवाह हुआ उसके साथी तोता चिंटू को रिेकीं की साथी मैना पिंकी के लिए देना होगा। इस अनूठे विवाह के बाद आज गुरूवार को रिंकी की ससुराल से विदाई के साथ ही तोता मिंटू को सौंपने की रस्म भी की जाएगी।

Viral News मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपरिया रांकई में हुई तोता-मैना Tota-Maina के विवाह की कहानी भी रोचक है।बताया जाता है कि पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा के घर में मिंटू और चिंटू के नाम के दो तोते हैं। वहीं पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप परिहार के घर में रिंकी और पिंकी नाम की दो मैना हैं।

Tota Maina 1
Tota-Maina   

परिहार परिवार की वरिष्ठ सदस्य मुन्नीबाई परिहार की बहुत दिनों से इच्छा थी कि उनकी मैना का विवाह हो जाए और दूसरी मैना के लिए तोता मिल जाए। वृद्ध की इस इच्छा और जिद को पहले तो सभी ने मनोरंजन के तौर पर लिया।

लेकिन जब वृद्धा ने अपनी इच्छा को पूरी कराने का प्रयास शुरू किया तो पड़ोसी गोविंद को मैना देखने घर बुलाया गया और वृद्धा की इच्छा बताई तो गोविंद ने घर आकर परिवार से चर्चा की और तोता-मैना की शादी धूमधाम से करने का निर्णय लिया।बताया जाता है कि तोता-मैना की शादी को देखने गांव के अलावा आसपास के ग्रामों से भी कई लोग पहुंचे।

यह भी पढिये ….Big News: 8 मार्च 2023 से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना ,यह दस्तावेज तैयार करके रख ले

लगुन में भेजे कपड़े-मिठाई पांच हजार एक रूपये

Tota-Maina  गोविंद के पुत्र लकी ने बताया कि तोते मिंटू की लगुन मैना रिंकी के यहां से तीन फरवरी को आई थी। जिसमें पांच हजार एक रूपये के साथ ही माता-पिता को कपड़े, फल, मिठाई आदि सामग्री थी। जैसा कि आमतौर पर लग्न कार्यक्रम में स्वागत-सत्कार होता है तो उसी तरह यह लग्न भी हुई।

यह भी पढिये …….शिवरात्रि पर करें,महाकाल का त्रिकाल पूजन ,जाने मंत्र और पूजन विधि

इसके बाद पांच फरवरी को धूमधाम से तोता मिंंटू की बारात निकाली गई और मैना वाले परिवार ने बारात का स्वागत कर विवाह की सभी रस्में की। आज नौ फरवरी को मैना की ससुराल से विदाई होगी। साथ ही विवाह के पूर्व जो निर्णय हुआ था उसके अनुसार तोता चिंटू को परिहार परिवार की मैना पिंकी के लिए उन्हें सौंपा जाएगा।

यह भी पढिये ….…लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment