चने की सर्वोत्तम प्रजाति जो देगी 30 क्विंटल प्रति हेक्टर का उत्पादन

चने की फसल (Top Variety of Gram) में इसका औसत उपज से 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होता है

Top Variety of Grams in India : भारत देश को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और भारत में प्राचीन काल से ही कृषि की जा रही है भारत देश की अधिकतर लोग कृषि से ही अपना जीवन यापन करते हैं जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं उनमें से अधिकतर लोग खेती पर ही निर्भर रहते हैं

अर्थात वह खेती करके ही अपने जीवन का गुजारा करते हैं इस प्रकार खेती में बोई जाने वाला एक सबसे अहम किस्म चने की है चने को ही व्यवसाय खेती माना जाता है और यह दोनों दिन चने की मांग और चने की खेती बढ़ती जा रही है

बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां पर चने की खेती (Top Variety of Gram) को दृष्टिकोण से देखा जाता है परंतु इसके लिए एक बहुत ही अच्छा उन्नत किस्म का अध्ययन बहुत ही आवश्यक है की ऐसी उन्नत किस्म के बीच बाजार में आई है जिसका उपयोग करके किसानों को चने की फसल में अच्छी पैदावार होगा

जब किसान को चने की फसल में उत्पादन होगा तो जब वह बाजार में या मंडी में चने को बेचने के लिए जाएंगे तो उसे उनको अच्छा मुनाफा होगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा

चने की खेती में उन्नत किस्म (Top Variety of Grams in India ) कुछ प्रमुख उन्नत किस्म

  • जे जी 16

यह (Top Variety of Gram) चने की एक ऐसी किस्म की फसल है जिसको यदि किसान अपने खेतों में लगाते हैं तो इस किस्म के चने की फसल को लगाने से किसानों को अधिक उत्पादन होगा और यह काम उखाड़ रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए प्रसिद्ध है और चने की इस किस्म की फसल को पानी वाली जगह और बिना पानी वाली जगह दोनों जहां पर बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है और इसके बाद भी इसमें अच्छा उत्पादन आएगा और इसकी औसत उपज 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के साथ होती हैं

  • सी एस जे 51 (अमन)

यह चने की एक ऐसी किस्म का फसल है जिसको यदि किसान अपने खेत में बोते हैं तो इससे किसानों को चने की फसलों मैं अनेक प्रकार के रोग प्रतिरोधक पाए जाते हैं परंतु यह है चने की किस्म की ऐसी फसल है जिनको सिर्फ पानी वाली जगह में ही बोया जाता है और इसका औसत उपज 25 से 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर निकलता है

  • जे जी 315

 चने की यह किस्म में भी अधिक उत्पादन के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है और इसको बोलने से किसानों को चने की फसल में इसकी औसत उपज से 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होता है और यह चने की किस्म की खेती छत्तीसगढ़ के राज्य में अधिक की जाती है

  • जाकी 9218

यह चने की एक ऐसी उपज की फसल होती है जो माध्यम जो बीच के समय में ही उत्पादन देती है और इसका औसत उपज लगभग 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के लगभग होता है

  • राधे और अवरोधक

यह चने की ऐसी किस्म की फसल होती है जिसका उपज 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के बीच में होता है और इसकी विशेषता विभिन्न आकार के बीजों में से है

चने की उन्नत किस्म के लाभ (Top Variety of Gram)

यदि किसान भाई अच्छी किस्म की चने (Top Variety of Gram) की फसलों का उपयोग अपने खेतों में करते हैं तो जब इसकी पैदावार होगी तब किसानों को अच्छा उत्पादन चने की फसल से मिल जाएगा और उसके साथ-साथ उसके दम भी जब वह मंडी या बाजार में बेचने के लिए जाएंगे तो उससे भी अच्छा मुनाफा मिलेगा जिससे किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा

यह भी पढिये……….अब नही चलेगा पुराना कार्ड,नया स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ऐसे करे आवेदन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now