धान की इन 5 उन्नत किस्में से मिलेगी बम्फर पैदावार, किसान होंगे माला मॉल

These 5 advanced varieties of paddy (Top 5 Paddy Variety) will give bumper yield, farmers will be Mala Mall

धान की अच्छी फसल को पैदा करने के लिए अच्छी किस्म की फसल और क्षेत्र के हिसाब से धान की किस्मों का चुनाव किया जाता है यदि आप चाहते हैं कि आपके धान की फसल में आपको अधिक लाभ प्राप्त हो तो उसके लिए आपको वैज्ञानिकों द्वारा यह पांच बहुत अच्छी धान (Top 5 Paddy Variety) की किस्मों को तैयार किया गया है यह धान की किसमें इतनी अच्छी हैं कि यह बहुत ही कम दिनों में पक कर तैयार हो जाते हैं

Puddy Top 5 Variety यदि आप धान के सीजन में धान की अच्छी उत्पादन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत ही जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा अभी कुछ दिनों में पूरे भारत में मानसून आने वाला है और सभी किसान धान की बुवाई का काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं कि ऐसी स्थिति में किसानों को धान का बंपर उत्पादन लेने के लिए धान की अच्छी किस्मत का उपयोग करना चाहिए और जब किसान इन धान की अच्छी किस्मों का उपयोग करेंगे तो उनको धान की फसल में अधिक लाभ प्राप्त होगा

मध्य प्रदेश राज्य के बहुत सारे किसान ऐसे हैं जिन्हें धान की अच्छी किस्मों (Puddy Top 5 Variety) की बारे में जानकारी नहीं है तो आइए हम आपको आज धान की (Top 5 Paddy Variety) अच्छी किस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खेतों में बोने से अधिक फायदा भी होता है और यह अच्छी किस्म की धान की फसल कम दिनों में भी टक्कर तैयार हो जाती है

पूसा 834 बासमती (Pusa 834 Basmati) धान वैरायटी

 IARI के माध्यम से धान (Puddy Top Variety )की किसानों को तैयार किया गया है आईएआरआई के द्वारा धान की यह किस्म अर्ध  बोनी किसमें  होती है यह धान की बहुत अच्छी किस्म की फसल है जब यह धान की फसल बोई जाती है तो यह 125 से 130 दिन के अंदर में पक कर तैयार हो जाती है इस तरह की किस्म में झुलसा रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है

यह भी पढिये ……मानसून को लेकर बड़ी खुशखबरी इस तारीख को एंट्री मारी का मानसून

पंत धान 12 (Pant Paddy 12) वैरायटी

पंत धान 12 बहराइची की धान भी अर्ध बोनी धान की किस्म की फसल है इस धान की किस्म की फसल को ICAR और GB पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा तैयार की जाने वाली धान की अच्छी किस्म की फसल है 110 से 115 दिन में पक कर तैयार हो जाने वाली फसल है और प्रति हेक्टेयर 7 – 8 अनाज का फायदा कराती है

PHB 71 (PHB 71) वैरायटी

Puddy Top Variety धान की यह किस्म IRRI के द्वारा तैयार की जाती है इस धान की किस्म की फसल में प्लास्टिक के अपेक्षा अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है और यह धान की किस्म 105 से 110 दिन में पक कर तैयार हो जाने वाली बहुत अच्छी फसल है यह फसल 6 – 7 धानका उत्पादन प्रति हेक्टर प्राप्त होता है

यह भी पढिये ……Pan card : धारकों के लिए Good News सरकार ने किया बड़ा ऐलान

पूसा 1401 बासमती (Pusa 1401 Basmati) धान वैरायटी  

ICAR ने किसमें की फसल को IARI की सहायता से तैयार किया गया है यह धान की किस्म लिफ्ट ब्लाइट और लवणता की प्रतिरोग प्रतिरोधक क्षमता रखती हैऔर यह फसल 135 से 140 दिन में पक कर तैयार हो जाती है प्रति हेक्टर इनका उत्पादन 4- 5 धन प्राप्त होता है

SKUAST – K वैरायटी

यह धान की बहुत अच्छी किस्में की फसल है और इस धान की किस्में को स्कुआस्ट यूनिवर्सिटी में तैयार किया जाता है इसमें प्रति हेक्टर 6 – 7 तन का फायदा होता है और यह फसल 135 से 140 दिन में पक कर तैयार हो जाती है

यह भी पढिये ……किसान अनुदान योजना कृषि उपकरणों पर मिलेगी सब्सिडी जानिये केसे ले लाभ

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now