कल मुख्यमंत्री रखेंगे हाईटेक, गौशालाओं की आधारशिला
Hi-tech Gaushalas: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 नवंबर को गाय के लिए गौशाला की नींव रखेंगे।यह गौशाला की नीव से गाय को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा रहा है।
इस गौशाला में सभी गाय को शेपरेट जोन की व्यवस्था भी दी जाएगी।इसके साथ – साथ गाय को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। गाय के लिए एक अस्पताल भी बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा भोपाल में सबसे बड़ी गोशाला बनने जा रही है ।इस गौशाला में लगभग 10 हजार गाय को रहने की व्यवस्था की जाएगी।यह गौशाला 25 एकड़ में बनाई जा रही है ।इसमें कुल लागत 15 करोड़ रुपए की लगाई जाएगी।
आवश्यक जानकारी
हम आपको बता दे की , यह गाय के स्वस्थ्य से लेकर , गाय को लाने वाले की सारी जानकारी ऑनलाइन की जाएगी। गौशाला की सफाई मशीनों के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही गाय के इलाज के लिए यह गौशाला में ही अस्पताल भी खोला जाएगा। जिससे गाय को सही समय मै इलाज दिया जा सके।इसके लिए डॉक्टर्स भी रखे जाएंगे।
कहा बनाई जाएगी गौशाला
यह हाईटेक गौशाला भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले एक गांव बरखेड़ी ढोब में बनाई जा रही है।इस गौशाला की नीव डॉ मोहन यादव,23 नवम्बर को रखेंगे। इस गौशाला का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत के सहयोग से किया जाएगा।और इसके संचालन की जिम्मदारी भोपाल नगर निगम को दी जाएगी।।
इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा की गाय को किसी प्रकार की समस्या ना हो । इसी कारण यह परिसर में ही हरा चारा,भूसा और पासू आहार को सप्लाई करने के लिए कन्वेटर बेल्ट सिस्टम का इस्तमाल किया जाएगा।
गोबर और गोमूत्र से बनेगा समान
गौशाला में गाय के गोबर और गौमूत्र से जैविक खाद बनाई जाएगी। इससे और भी समान बनाया जा सकता है।इसके लिए अलग स्थान पर यूनिट लगाए जाएंगे। मिनी अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा जिससे घायल और बीमार गए का इलाज समय से किया जा सके।
गौशाला में सभी गाय की एंट्री ऑनलाइन की जाएगी ।इसके साथ ही उनके इलाज का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन ही रखा जाएगा।जिससे मेडिकल की पूरी जांच की जा सके।
जानकारी होगी ऑनलाइन
- गाय को गौशाला लेके आने वाले की पूरी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। कौन है ,केसे लाया और कब लेकर आया
- गाय के बीमार होने पर ,उसकी जानकारी भी ऑनलाइन ही की जाएगी।
- गाय की देखभाल के लिए डॉक्टर्स की टीम भी तैनात रहेगी।
- मबेसियो के आहार की जानकारी भी ऑनलाइन ही की जाएगी।
मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब तांडव मीडिया में समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।