Mp BIG News:मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मिले इतने करोड़ जानिये

इस T20 World Cup Satta की कार्यवाही में भारी मात्रा में मिले केश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। वहीं आरोपियों के पास से भी नोट गिनने की मशीन मिली है।

T20 World Cup Satta उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलगंगा थाना क्षेत्र के 19 ड्रीम्स और खराकुवा थाना क्षेत्र के मिर्जानईम बेग मार्ग में करोड़ों का गेमिंग सट्टा पकड़ा है। पुलिस टीम ने गुरुवार रात से कार्रवाई शुरू की जो की अलसुबह तक जारी रही । करीब 15 करोड़ रुपए केश पुलिस ने बरामद किया है ।

जिसको गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया की देर रात से कार्रवाई जारी है। पुलिस के छापे की सूचना मिलने के कारण यहाँ कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा भाग निकला। इस दौरान मकान से पुलिस को सोने – चांदी के अलावा करोड़ों रुपए नगदी मिले ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Mp BIG News)

मध्यप्रदेश, राजस्थान व पंजाब के 9 आरोपी गिरफ्तार  जिसमे 19 ड्रीम्स में छापे के दौरान टीम को 14 करोड़ 98 लाख रुपए नगद, विदेशी करंसी, 41 मोबाईल, 19 लेपटॉप, अंतराष्ट्रीय सिम, पेनड्राईव, क्रेडिट डेबिट कार्ड जप्त।

बताया गया कि भारी मात्रा में मिले केश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। वहीं आरोपियों के पास से भी नोट गिनने की मशीन मिली है। पुलिस ने विदेशी करंसी भी जब्त की है।

उज्जैन रेंज आईजी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करके किया खुलासा

T20 World Cup Satta:उज्जैन रेंज आईजी ने बताया की तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व पंजाब में ऑनलाइन गेमिंग के साथ साथ अमेरिका में चल रहे T 20 वर्ल्ड कप के मेचो पर सट्टे लगाने का गोरख धंधा चल रहा था।

कुवैत मे लगी भीषण आग मे 45 भारतीय की मौत! सभी मृतकों को लाया गया भारत जाने क्या थी घटना

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment