अरे ओ सांभा कितना चालान रखे हैं नगर पालिका गंदगी फैलाने पर लगे पोस्टर

स्वच्छता अभियान (Svachchhata Abhiyaan ) नगर पालिका ने नई पहल कर गब्बर सिंह के लगाए पोस्टर

Narsinghpur news नरसिंहपुर गोटेगांव स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा भारत के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान (Svachchhata Abhiyaan )के तहत नगर नगर गांव गांव को स्वच्छ व विकासशील बनाने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रेरित किया जा रहा है

कि अपने नगर को स्वच्छ साफ और सुंदर बनाए ताकि आने वाली बड़ी बीमारियों से भी बचा जा सके इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद ने एक पहल कर शोले फिल्म (sholay movie) के किरदारों के पोस्टरों को संपूर्ण नगर में लगवा कर नगर वासियों से अपने नगर को स्वच्छ साफ सुंदर बनाने हेतु अपील की है

इन पोस्टरों में परिषद ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए शोले फिल्म (sholay movie) के डायलॉगों को उल्लेखित कर दर्शाया हैकि जमाने में मशहूर डाकू गब्बरसिंह जो अपने साथी सांभा से कहता है “अरे ओ सांभा कितना चालान रखे हैं नगर पालिका गंदगी फैलाने पर, तब सांभा कहता है सरदार पूरे एक हजार रुपए का जुर्माना रखा है सरदार तब गब्बर सिंह कहता है

कि बुहुताई ज्यादा है अब गंदगी नाही फैलाना है,नगरपालिका परिषद द्वारा नगर को गंदगी के बचाव हेतु शोले फिल्म के किरदारों के माध्यम से नगर वासियों को गंदगी न फैलाने का संदेश देने के लिए शहर भर में फ्लेक्स लगाकर जागरूक करने का प्रयास करने के साथ ही शहर वासियों से अपने शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील की जा रही है

अगर इसके बावजूद भी कोई भी व्यक्ति गंदगी फैलाते हुए पाया गया तो पोस्टरों में निर्धारित किया गया चालान देने का जिम्मेदार स्वयं होगा Sours By ‘Ashish Sahu

यह भी पढ़िये………Monsoon Update: प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now