UREA GOLD:सल्फर कोटेड यूरिया को लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी,फसलो को होगा ये फायदा ,इस कीमत में मिलेगा

किसानो को सल्फर कोटेड यूरिया (Sulphur Coated Urea) से कितना होगा लाभ एवं किस कीमत में मिलेगा जाने

Urea Gold Fertilizer:भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां के 100% से लगभग 90% किसान कृषि क्षेत्र पर निर्भर होते हैं हर छोटे गांव से लेकर शहरों में बसने वाले लोग तक जो गांव से जुड़े होते हैं उनके परिवार में तक कृषि का कार्य किया जाता है अक्सर करके खास तौर पर भारत के किसानों के लिए जो सिर्फ और सिर्फ कृषि पर निर्भर होते हैं

भरण पोषण से लेकर आर्थिक स्थिति खराब होने पर भी खेतों पर दिन रात मेहनत करके एक अच्छी फसलों की ग्रोथ चाहते हैं ताकि मार्केट में उन्हें अच्छा दाम मिल सके और दाम अच्छा होगा तो कृषि कार्य में परेशानी नहीं होगी घर परिवार चलाने में परेशानी नहीं होगी

उनका खेतों में फसले अच्छी होने की वजह से फसलों के दामों में भी बढ़ोतरी होगी और उनकी मेहनत भी रंग लाएगी जानते हैं किसानेों के लिए एक नई खुशखबरी जो खेतों में अच्छी फसलों को उगाने के लिए वरदान साबित हो सकेगी

Sulphur Coated Urea जैसे की आप सभी जानते हैं कि यूरिया खाद का खेतों में कितना महत्वपूर्ण स्थान है खेतों में यूरिया खाद एक अलग ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है किसानेों द्वारा यूरिया का सेवन करने से खेतों में नाइट्रोजन की पर्याप्त आपूर्ति हो पाती है यूरिया का इस्तेमाल करने से फसलों की ग्रोथ को एक अच्छी पैदावार पाने के लिए बढ़ाया जा सकता है सामान्य यूरिया की मदद से अब तक किसान अपने खेत में नाइट्रोजन की कमी को दूर करते आए हैं और फसलों की पैदावार को बढ़ाते आए हैं

लेकिन हाल ही में सरकार किसानो के लिए काफी जागरूक हो रही है सरकार द्वारा किसानों के लिए सल्फर कोटेड यूरिया (UREA GOLD) को लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है इस सल्फर कोटेड यूरिया की कीमत को निर्धारित कर दी गई है सल्फर कोटेड यूरिया (Sulphur Coated Urea) किस तरह से किसानो के लिए फायदेमंद एवं सबसे बेस्ट खाद साबित हो रहा है जानते हैं इसकी कीमत क्या होगी

सल्फर कोटेड यूरिया (Sulphur Coated Urea) को लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी

केंद्र सरकार द्वारा जल्दी ही किसानो के हित के लिए जल्द ही कम कीमत पर सल्फर कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाने जा रही है इसके लिए सरकार ने यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर कोटेड यूरिया को लॉन्च करने के  प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा भारत सरकार इस संबंध में यूरिया निर्माण कंपनियो को  इसकी सूचना देने के लिए अधिसूचना जारी की है अधिसूचना में कहा गया है कि अधिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए की अपनी बैठक में 28 जून 2023 को यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर लेपित को यूरिया का प्रस्ताव पेश किया गया था जैसे मंत्रालय द्वारा अब मंजूरी दी जा रही है

सल्फर कोटेड यूरिया की कीमत (Sulphur Coated Urea Price 50 kg)

केंद्र सरकार जल्दी यूरिया गोल्ड (UREA GOLD) के नाम से सल्फर लेपित यूरिया बाजार मेंलॉन्च करेगी अधिक सूचना के अनुसार इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी ने 40 किलोग्राम बैग में सल्फर लेपित यूरिया को नीम  लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के समान एमआरपी पर पेश करने की मंजूरी दे दी है इसकी कीमत जीएसटी सहित 266.50 रुपए होगी

सल्फर कोटेड यूरिया (Sulphur Coated Urea) क्या है

जानकारी को बता दे सल्फर कोटेड यूरिया (Sulphur Coated Urea)  एक कृषि उर्वरक है जिसमें यूरिया नामक नाइट्रोजन युक्त उर्वरक को सल्फर से आवृत्त किया जाता है इस प्रक्रिया को  सल्फर कोटिग कहा जाता है यह उर्वरक कृषि में पौधों के लिए खाद्य सामग्री के रूप में सल्फर कोटेड यूरिया का उपयोग मुख्यतः सल्फर की आपूर्ति के लिए किया जाता है जो पौधों के लिए महत्वपूर्ण है सल्फर पौधों के लिए एक आवश्यक तत्व है जो प्रोटीन बनाने में और पौधों की सुरक्षा की प्रक्रियाओ में भाग लेता है

इस यूरिया कोटेड सल्फर यूरिया गोल्ड (UREA GOLD)  से किसान अपनी फसलों की पैदावार को सवा से डेढ़ गुना तक बढ़ा सकते हैं यूरिया गोल्ड यानी सल्फर यूरिया उन सभी किसानों के लिए वरदान साबित होगी जिनके खेतों में सल्फर और खनिज लवण की कमी है यूरिया गोल्ड यह सभी कमियों को दूर कर मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सक्षम है

यह पौधों में नाइट्रोजन उपयोग की क्षमता को बढ़ाता है इसके इस्तेमाल से उर्वरक की खपत भी कम होती है साथ ही फसल की गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होती है वही अब केंद्र सरकार कम कीमत पर किसानो को सल्फर कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाएगी

जिससे किसानों को काफी फायदा होगा इस Sulphur coated urea price यूरिया को प्रभावि तरीके से उपयोग में लाने के लिए किसान  मिट्टी की जांच सबसे पहले करवा ले इसके बाद कृषि विशेषज्ञ या किसान सलाहकार से सलाह लेते हुए

यह भी पढिये……….किसानो के लिए अच्छी खबर ,सरकार ने देश में खाद को लेकर किया बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा ये फायदा

पर्याप्त मात्रा में इसे उपयोग में लाएं यूरिया गोल्ड या सल्फर दूसरे उर्वरक से कई मामलों में बेहतर है जैसे, सल्फर कोटेड यूरिया यूरिया गोल्ड से नाइट्रोजन की मात्रा धीरे-धीरे रिलीज होती है सल्फर कोटेड यूरिया में आप ह्यूमि एसिड मिला दिया जाए तो इसका जीवन काल बढ़ जाता है

एक बेहतर विकल्प है सल्फर कोटेड यूरिया

सल्फर कोटेड यूरिया (Sulphur Coated Urea)  के उपयोग करने से मिट्टी में उर्वरक प्रयोग में कमी आती है उर्वरक का उपयोग कम होने से किसानो के  लागत में भी कमी आती है एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरिया गोल्ड की 15 किलो मात्रा सामान्य यूरिया की 20 किलोग्राम  मात्रा  के बराबर होती है

खेती में जिंक की भारी कमी, कृषि वैज्ञानिक यूरिया में 5 से 7 फीसदी सल्फर की कोटिग होगी अगर कोई किसान 100 किलो यूरिया डाल रहा है तो उसके खेत में 5 से 7 किलो सल्फर पहुंच जाएगा विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय देश में सालाना 12 से 13 लाख टन जिंक की आवश्यकता है जबकि 2 लाख टन का ही इस्तेमाल हो रहा है इसकी जगह पर नाइट्रोजन का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में हो रहा है

यह भी पढिये……….खुशखबरी किसानों के लिए बड़ी खबर सस्ता हो गया DAP Urea यहां देखें नई कीमत

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now