आसमान से जमीन पर आ गिरी सोने की कीमते! जाने आज कितने रुपये सस्ता हुआ सोना जानिए

सोने के दाम (SONE KA TAZA BHAV)में सुबह के मुकाबले शाम को महज 10 रुपये की कमी दर्ज

SONE KA TAZA BHAV अम्बर से जमीन पर आ गिरी सोने की कीमते! जाने आज कितने रुपये सस्ता हुआ सोना आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह सोने के कीमत मे लगातार से बदलाव देखे जा रहे है

जी हा जो की कभी तेजी मे दिख रहा है तो कभी नरमी मे जी हा आज सोना सस्ता होने के बाद मे यह 74 हजार के पार मे कारोबार करता दिख रहा है, जी हा जबकि वहीं अगर चांदी के कीमत की बात की जाए तो वह 92 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है।

यह भी पढे;-टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार लुक ब्रांडेड फीचर्स के साथ 300km की रेंज जानिये कीमत 

और यह राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का भाव मंगलवाल शाम को 74214 ट्रेंड करती हुई दिख रही है, और वही जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 92873 रुपये है।

जिसमे आपको बता देते है की यह इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन वेबसाइट के अनुसार, सोने का भाव (SONE KA TAZA BHAV) में सुबह के मुकाबले यह मंगलवार की शाम को 10 रुपये की कमी देखि गई है।

जी हा और यह आज SONE KA TAZA BHAV 24 कैरेट सोने की कीमत सुबह के समय मे 74222 रुपये बिकता हुआ दिख रहा है। जिसकी कीमत अब घटकर के 74214 रुपये जा पंहुचा है। अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो उसके लिए आपको यह खबर मे जरूर सोने चांदी के भाव देख लेना चाहिए।

यह भी पढे;-5G दुनिया में जलवा दिखाने आया OPPO का धाकड़ स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और दमदार स्टोरेज के साथ देखे कीमत

जाने आज की सोने-चांदी की कीमत?

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, SONE KA TAZA BHAV आज सुबह के 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का भाव सुबह 73925 रुपये पर दर्ज किया गया है, जो की अब यह मामूली गिरावट के बाद मे इसकी कीमत 73917 रुपये प्रति तोला जा पहुंची है।

और वही अगर इसके 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला सोने की बात की जाए तो वह 10 ग्राम का भाव सुबह तक 67987 रुपये प्रति तोला दर्ज किया था, जो की अब कम होने के बाद मे यह 67980 रुपये हो गया है।

SONE KA TAZA BHAV 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने की किमते सुबह में 55667 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो की अब यह कम होने के बाद मे 55661 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकता हुआ दिख रहा हैं। जी हा और यह वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज मॉर्निंग में 43420 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो की अब कम होने के बाद मे यह 43415 रुपये प्रति तोला हो गए हैं।

यह भी पढे;-इस शेयर मे बरसेगा पैसा! 3 महीने मे कर देगा वारे-न्यारे,1 साल में 165 फीसदी उछाल जानें कंपनी का लक्ष्य

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment