शिक्षक दिवस एवं विनीत माहेश्वरी के जन्मदिवस पर आयोजन में सम्मानित हुये अधिकारी,शिक्षक

shikshak divas 5सितम्बर 2022 को डुंगरिया में शिक्षक दिवस व विनीत माहेश्वरी के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित समस्त विकासखंड स्तरीय शिक्षाविभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों का किया गया सम्मान

गाडरवारा-गत दिवस 5सितम्बर 2022 को डुंगरिया में शिक्षक दिवस व विनीत माहेश्वरी के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित समस्त विकासखंड स्तरीय शिक्षाविभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों का किया गया सम्मान। साथ ही शाला परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

शाला परिवार डुंगरिया ढिंगसरा द्वारा विनीत माहेश्वरी के जन्मोत्सव का आयोजन किया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत माहेश्वरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच अशोक पटेल, विशेष अतिथि के रूप में बीईओ प्रताप नारायण बी आरसी गिरीश पटेल एवं अन्य उपस्थितो के द्वारा पूजन कर शिक्षक दिवस के आदर्श सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उक्त अवसर शिक्षक दीनदयाल राय द्वारा स्तुति की गई। साथ ही छात्राओं के द्वारा सामूहिक स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत विनीत माहेश्वरी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर,साफा पहनाकर जन्मदिन की बधाइयां तथा उन्नत जीवन की शुभकामनाएं दी।

शिक्षक दिवस पर उद्योगपति विनीत माहेश्वरी द्वारा उपस्थित सभी जनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को समाहित करते हुये अपने जन्मदिवस के आयोजन पर आभार व्यक्त किया,और सभी को शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित की, हाईस्कूल,माध्यमिक,प्राथमिक डुंगरिया।

प्राथमिक,ईजीएस ढिंगसरा,उक्त पांच शालाओ को शैक्षणिक व्यवस्थाओं के सुधार,सुविधाजनक परिसर बनाने हेतु एक एक लाख रुपये का सहयोग मांग अनुरूप सामाग्री प्रदान करने की बात कही,आगामी सत्र में जिन बेटियों के अंक 75% से ऊपर उन्हें ग्यारह हजार की मदद आगमी पढाई हेतु नर्मदा शुगर मिल परिवार की तरफ से की जायेगी।


जिसमें,प्राचार्य आशमा वर्मा,बीएसी योगेंद्र झारिया,डूंगरिया सरपंच अशोक पटेल,भूरा पटेल,जनपद शारदा बुद्धा ठाकुर, सरपंच ढिंगसरा प्रीति/राजकुमार पटेल उपसरपंच जयनारायन,सीएससी बनवारीलाल नागवंशी,रामकृष्ण अहिरवार,प्रमोद पठारिया,देवीसिंह कीर,नेपाल झारिया,प्रशांत राय,अपसार खान शिक्षक सिराज अहमद,मधुसूदन पटेल,लालजी कपाडिया,बंशी लाल अहिरवार(अजाक्स), रूपसिंह कुशवाह,प्रभारी प्राचार्य डूंगरिया देवेंद्र पगारे,माध्यमिक रत्नेश चौबे,प्राथमिक शाला संतोष शर्मा,प्रभारी ईजीएस ढिंगसरा गिरीश बाजपेई,

प्रभारी प्राथमिक भैयालाल ठाकुर,मानक लाल अहिरवार,प्रमोद सोनी,विक्रम राजपूत,कल्पना मेहर,आशीष शुक्ला सौरव पाठक,नारायण लोधी आदि के साथ समाजसेवी मुकेश बसेडिया,विभिन्न प्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक कमलेश शर्मा, रामकुमार(रामू राय),प्रीतम पटेल खेरुआ,अरविंद मिर्धा,राजेश पटेल,देवेद ढिमोले,पंकज सुक्ला,शुभम बाजपेई, कमलेश उदेनिया,छात्र छात्रा पालक आदि उपस्थित हुये,

Read This -सरकार जल्द जारी करेगी 12वीं किस्त, ऐसे देखे  सूची में अपना नाम

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment