ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के बाद,ये हुए पीठ के उत्तराधिकारी की घोषित

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चौहान ने किए ब्रम्हलीन (Shankaracharya) शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के अंतिम दर्शन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जिले के परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर पहुंच कर श्री द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी जी सनातन धर्म के ध्वजवाहक और हमारी संस्कृति व जीवन मूल्यों के पोषक, योद्धा, सन्यासी, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी।

उन्होंने लोगों को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने गरीबों, जनजातियों, दलितों की सेवाओं के लिए अनेक प्रकल्प खड़े किए। वे उदभट विद्यान एवं अदभुत सन्त थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रम्हलीन स्वामी जी के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म के सूर्य थे।उनके जाने से प्रदेश सूना हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रम्हलीन Shankaracharya स्वामी स्वरूपानन्द जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा। उन्होंने हमें जो राह दिखाई है हम सभी उस पर चलने का विनम्र प्रयास करेंगे।

आपको बता दे की नरसिंहपुर परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में आज 11,9,2022 की दोपहर 3.30 बजे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने अंतिम सांस ली। जगदगुरू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 30 अगस्त को उनका प्रक्तोत्सव और शताब्दी वर्ष मनाया गया था।

राजराजेश्वरी मां त्रिपुरसुंदरी के मंदिर के समीप परिसर में श्री द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी को विधि- विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भू- समाधि देकर अंतिम संस्कार किया गया। स्वामी जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने Shankaracharya स्वामी जी के समाधि स्थल पर जाकर नमन किया। इसके साथ ही केंद्रीय जल शक्ति, खाद्य प्र-संस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला गौशाला प्रबंधन समिति की बैठक मध्यप्रदेश गौसवंर्धन बोर्ड कार्यपरिषद के अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरी, राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति, श्री अजय विश्नोई व श्री दिनेश राय मुनमुन ने भी स्वामी जी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके साथ ही बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे

यह भी पढिये-…पितृपक्ष विशेष : कौवों की प्रजाति के संरक्षण का अनूठा अभियान

ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के बाद उनके उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिए गए हे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज।ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य बनाया है तो शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज होंगे ।

शंकराचार्य पीठ Shankaracharya के उत्तराधिकारी की घोषणा हुई।

Shankaracharya 1
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी/स्वामी सदानन्द सरस्वती जी

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment